इंस्टाग्राम पर कटरीना ने किया डेब्यू, टाइगर ने ऐसे किया वेलकम

कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है. सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तस्वीर पोस्ट करते हुए उनका स्वागत किया है.

Advertisement
कटरीना कैफ कटरीना कैफ

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

सोशल मीडिया से दूर रहने वाली एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने कुछ महीने पहले ही अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था. अब कटरीना इंस्टाग्राम पर भी आ गई हैं.

उन्होंने अपने अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में कटरीना बीच पर नजर आ रही हैं. कुछ ही घटों में कटरीना के चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.

 

Advertisement

कटरीना का वेलकम उनके एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान ने भी किया है. सलमान ने कटरीना संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, प्लीज टाइगरेस जिंदा है को इंस्टा पर वेलकम करिए.

 

बहुत सालों से कटरीना सोशल मीडिया से दूर थीं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक से दूर ही रखना चाहती थीं. लेकिन रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने फेसबुक पर डेब्यू किया. बता दें कि बुधवार को कटरीना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बताया था कि वो 27 अप्रैल को कुछ करने वाली हैं. लोगों ने कटरीना के इस पोस्ट के तरह-तरह के कयास लगाए थे. कुछ को लगा कि वो अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' को लेकर कुछ अनाउंसमेंट करने वाली हैं.

इंस्टाग्राम ज्वॉइन करने के बाद कटरीना ने बताया कि मुझे @KatrinaKaif हैंडल मिल गया. आज इंस्टाग्राम के इंटरनेशनल टीम के कुछ लोगों के साथ मैं कुछ फन इवेंट करने वाली हूं.

Advertisement

फिल्मों की बात करें तो सलमान और कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement