एरिका के बाद अब कसौटी... की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं पार्थ सामथान?

काफी लम्बे समय से पार्थ के अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस को डेट करने की खबरें आ रही थीं. फिर कहा गया कि दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं. अब खबर है कि एरिका से अलग होने के बाद पार्थ सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की ही एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
पार्थ सामथान और आरिया अग्रवाल पार्थ सामथान और आरिया अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

टीवी के पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में अनुराग बासु का रोल निभाने वाले एक्टर पार्थ सामथान के फैन्स उनके दीवाने हैं. एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस संग उनकी केमिस्ट्री और सीरियल में उनकी परफॉरमेंस की चर्चा होती रहती है. पार्थ अपने सीरियल के साथ-साथ अपने अफेयर्स के लिए भी जाने जाते हैं.

लम्बे समय से पार्थ के अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस को डेट करने की खबरें आ रही थीं. फिर कहा गया कि दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं. हालांकि पार्थ और एरिका दोनों ने ही कभी अपने अफेयर या ब्रेकअप की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Advertisement

एरिका नहीं कोई और है पार्थ के सपनों की रानी?

अब खबर है कि एरिका से अलग होने के बाद पार्थ सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 की ही एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि सीरियल में मिश्का का किरदार निभाने वाली आरिया अग्रवाल हैं.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की माने तो पार्थ और आरिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. स्पॉटबॉय की खबर की माने तो पार्थ को आरिया के लोखंडवाला वाले घर पर स्पॉट किया गया है. इतना ही नहीं कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दोनों का 'नींद चुराई मेरी' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया था.

कसौटी... में निभाती हैं ये किरदार

आरिया, सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका (हिना खान) की बहन मिश्का चौबे का किरदार निभा रही हैं. मिश्का, अनुराग बासु की पूर्व प्रेमिका है.

Advertisement

'शरीफ' नहीं रही आमना, कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बन लेंगी प्रेरणा से बदला

अब क्या सही में पार्थ और आरिया एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं ये तो वक्त ही बताएगा. सीरियल कसौटी की बात करें तो ये दर्शकों का फेवरेट है और टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement