कसौटी की एक्ट्रेस करने जा रही है शादी, ऐसे हुई थी बॉयफ्रेंड संग पहली मीटिंग

कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी करने जा रही हैं. दोनों एक दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं और 6 महीने के अंदर शादी करने वाले हैं.

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर संग सोन्या अयोद्धया करण सिंह ग्रोवर संग सोन्या अयोद्धया

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस सोन्या अयोद्धया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सिमोर से शादी करने जा रही हैं. दोनों एक दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं और 6 महीने के अंदर शादी करने वाले हैं.

सोन्या ने खुद इसकी जानकारी दी. इस खबर को कंफर्फ करते हुए सोन्या ने कहा- हमने अभी शादी की डेट फिक्स नहीं की है. लेकिन 6 महीने में शादी हो जाएगी. हम दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं.

Advertisement

कैसे हुई थी बॉयफ्रेंड से पहली मुलाकात?

अपनी फर्स्ट मीटिंग की डीटेल बताते हुए सोन्या ने कहा- कुछ साल पहले मैं एक कमर्शियल के लिए शूटिंग कर रही थी. वहीं मैंने एक इंसान को देखा जो मुझे प्रोप पकड़ने में मदद कर रहा था. मुझे लगा कि वो स्पॉटबॉय है. मैंने शूट के दौरान ही उन्हें स्पॉट दादा कहा. उसकी थोड़ी देर बाद मुझे समझ में आया कि वो तो क्रू के मेंबर ही नहीं हैं. वो अपने एक दोस्त की मदद कर रहे थे जो कि इस प्रोजेक्ट में थे. हम अभी भी उस घटना को याद कर हंसते हैं.

कसौटी जिंदगी की में क्या है सोन्या का किरदार?

वर्क फ्रंट पर सोन्या कसौटी जिंदगी की में तनवी का किरदार निभा रही हैं. वो शो में मिस्टर बजाज से उसके पैसे के लिए शादी करना चाहती है. इसी कारण से वो प्रेरणा और मिस्टर बजाज को किसी भी तरह अलग करना चाहती है. शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने डायन रूबी में एक वैंप का किरदार निभाया था. शो में उनके नेगेटिव रोल की काफी सराहना हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement