भंसाली को परेशान करने के लिए करणी सेना ने की ये हरकत...

पद्मावत को रिलीज से रोकने की सारी नाकाम कोशिश कर चुकीं करणी सेना ने अब अपने विरोध का स्‍तर गिरा दिया है. सबसे पहले जुबानी जंग छेड़ी गई, इसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ी, फिर हिंसा पर उतर आए.

Advertisement
संजयलीला भंसाली संजयलीला भंसाली

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

पद्मावत को रिलीज से रोकने की सारी नाकाम कोशिश कर चुकीं करणी सेना ने अब अपने विरोध का स्‍तर गिरा दिया है. सबसे पहले जुबानी जंग छेड़ी गई, इसके बाद कानूनी लड़ाई लड़ी, फिर हिंसा पर उतर आए. कई जगहों पर आगजनी, तोड़फोड़ के साथ स्‍कूली बच्‍चों की बस जलाने जैसा बड़ा अपराध भी किया. लेकिन जब करणी सेना के सारे पैतरे नाकाम हो गए तो उन्‍होंने फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजयलीला भंसाली का पर्सनल मोबाइल नंबर सोशल मीडिया के जरिए सबको बांटना शुरू कर दिया है.

Advertisement

भारत तो नहीं पर पाक में मिला 'U'सर्टिफिकेट, रिलीज होगी पद्मावत

स्‍पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक भंसाली के नंबर के साथ करणी सेना के सदस्‍यों ने यह संदेश भी लिखा है कि यह भंसाली का नंबर है, आप इस पर गाली गलौच नहीं करें. आगे क्‍या करना है, इसके लिए आप सभी समझदार हैं. 

4 राज्‍यों के अलावा देश के इन इलाकों में नहीं स्‍क्रीन हुई पद्मावत

बतर इें संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर देशभर में हिंसा जारी है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने बुधवार को ही फैसला ले लिया था राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में उसके सदस्यों की ओर से फिल्म स्क्रीन नहीं की जाएगी. इस एसोसिएशन के नेतृत्व में देश की 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स हैं. ये फैसला कुछ थियेटर्स और उनके बाहर हिंसा आगजनी की घटनाओं के बाद लिया गया था. भंसाली की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई. लेकिन उसे दूसरे राज्यों के तमाम शहरों में रिलीज नहीं किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement