शाहरुख की पार्टी में द‍िखी कर‍िश्मा कपूर-श्वेता बच्चन की दोस्ती

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन के बीच इन द‍िनों खास र‍िलेशन देखने को मिल रहा है.

Advertisement
कर‍िश्मा कपूर-श्वेता बच्चन कर‍िश्मा कपूर-श्वेता बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन के बीच इन द‍िनों खास र‍िलेशन देखने को मिल रहा है. दोनों की गहरी दोस्ती हाल ही में शाहरुख खान के घर हुई दिवाली पार्टी में द‍िखी.

किंग खान के घर पर आयोज‍ित द‍ि‍वाली पार्टी में कर‍िश्मा कपूर और ट्रेड‍िशनल अवतार में नजर आईं. वहीं श्वेता बच्चन ने ब्लैक साड़ी पहनी थी. र‍िपोर्ट्स के मुताबि‍क दोनों इस पार्टी में काफी क्लोज नजर आए. दोनों को पार्टी में गपशप करते देखा गया. वैसे इस पार्टी में कर‍िश्मा कपूर डांस करते भी नजर आईं. उनके कई वीड‍ियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

वैसे प‍िछले द‍िनों श्वेता बच्चन के ब्रांड कलेक्शन के लॉन्च पर कर‍िश्मा कपूर पहुंची थीं. इस दौरान भी दोनों की दोस्ती को देखा गया था. करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर श्वेता के साथ एक तस्वीर भी लगाई. करिश्मा ने लिखा, "शानदार कलेक्शन."

बता दें एक वक्त था जब एक्टर अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक दूसरे के काफी करीब थे. इतना करीब कि दोनों ने अपने प्यार का ऐलान एक अंगूठी के जरिए किया. हालांकि कुछ वक्त बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और तमाम फैन्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया. इस ब्रेकअप के पीछे की वजह कभी खुलकर सामने नहीं आई लेकिन इस तरह की खबरें जरूर आईं कि करिश्मा की मां बबिता लगातार इस रिश्ते में दखल कर रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement