करीना कपूर को हाल ही में फेमिनिज्म पर दिए बयान के लिए ट्रोल किया गया था. सोशल मीडिया ट्रोलिंग का निशाना बनने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जबाव देते हुए कहा, ''मेरे फेमिनिज्म पर दिए बयान में क्या गलत था? मैं अभी भी कहूंगी कि मैं समानता में यकीन करती हूं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कुछ लोगों का मानना है कि फेमिनज्म का मतलब पुरुषों को लताड़ना है और ये औरतों को सुपीरियर बनाता है.
फेमिनिज्म पर फंसी करीना, इस तरह के memes हो रहे वायरल
उन्होंने आगे कहा, ''मैं थोड़ी बहुत फेमनिस्ट हूं. मैं ये नहीं कहती कि पुरुषों को कम आंका जाए. रिलेशनशिप में दोनों की भागीदारी अहम है. लेकिन मैं कुछ भी बोलूं ट्रोलिंग शुरू हो जाती है.''
बता दें, 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान फेमिनिज्म पर दिए गए अपने बयान के चलते करीना का काफी मजाक उड़ा था. दरअसल, करीना ने कहा था, ''वो पुरुष और महिलाओं के बीच समानता में विश्वास रखती हैं पर वो फेमिनिस्ट नहीं हैं.'' उनके इस बयान से जहां कुछ लोग निराश नजर आए वहीं कुछ लोगों ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक बनाना शुरू कर दिया. कई लोग करीना के फेमिनज्म पर दिए बयान से कंफ्यूज भी नजर आए.
करीना का वर्कआउट वीडियो वायरल, बताया कैसे करें पिलाटे एक्सरसाइज
एक शख्स ने कहा कि वो करीना के इस बयान से निराश हैं. पर इससे ज्यादा निराश वो इस बात से है कि करीना के अलावा बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो बिल्कुल ऐसा ही सोचती हैं. दूसरे शख्स ने लिखा- मैं हल्क नहीं हूं पर मुझे अपने आप को हरे रंग में बदलकर चीजें नष्ट करना अच्छा लगता है. एक शख्स ने कहा- मैं एनिमल लवर नहीं हूं पर मुझे जानवरों से प्यार है.
हंसा कोरंगा