20 साल पहले सुबह 4 बजे करीना ने दिया था पहला शॉट, शेयर की तस्वीर

करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्ट शॉट करते हुए लिखा कि सुबह 4 बजे मेरा फर्स्ट शॉट...मैं आज सुबह 4 बजे उठी, मैंने शीशे में देखा और खुद से कहा ये जिंदगी का सबसे बेस्ट डिसिजन था. कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और आत्म विश्वास के 20 साल.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

करीना कपूर खान के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. आज के ही दिन (30 जून 2000) को उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था रिफ्यूजी. इस फिल्म से अभिषेक बच्चन ने भी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. करीना फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इसी के साथ उन्होंने अपना पहले शॉट का फोटो भी फैंस के साथ शेयर किया है.

Advertisement

करीना ने शेयर किया फर्स्ट शॉट

करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना फर्स्ट शॉट करते हुए लिखा- 'सुबह 4 बजे मेरा फर्स्ट शॉट...मैं आज सुबह 4 बजे उठी, मैंने शीशे में देखा और खुद से कहा ये जिंदगी का सबसे बेस्ट डिसिजन था. कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और आत्म विश्वास के 20 साल. फैन्स के प्यार, सपोर्ट और ताकत के लिए मैं उन सब की आभारी हूं. थैंक्यू जेपी दत्ता. थैंक्यू अभिषेक इतने स्वीट को-स्टार होने के लिए और बाकी के लोगों को भी धन्यवाद जो इस फिल्म से जुड़े थे. Want to go back in time... ❤️❤️ #20YearsAndNotGivingUp.'

बॉलीवुड में अभिषेक के 20 साल पूरे, बोले- लगता है अभी शुरू कर रहा हूं

बिग बॉस 14 पर कोरोना की आंच, इस साल देर से शुरू होगा सलमान का शो!

मालूम हो कि अभिषेक बच्चन ने भी एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है. फिल्म रिफ्यूजी को जेपी दत्ता ने बनाया था.

Advertisement

करीना की बात करें तो एक्ट्रेस ने इन 20 सालों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आती है. पिछली बार वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था, लेकिन जितना भी था दमदार था. इसके अलावा करीना फिल्म गुडन्यूज में नजर आईं. इस फिल्म में करीना के अलावा अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में थे.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में करीना आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में वो आमिर के अपोजिट रोल में हैं. ये फिल्म टॉम हैंक्स की मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement