बॉलीवुड में अभिषेक के 20 साल पूरे, बोले- लगता है अभी शुरू कर रहा हूं

आज से 20 साल पहले जेपी जत्ता की फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई. करीना कपूर खान को इस वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया गया. आपकी पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है.

Advertisement
अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

एक्टर अभिषेक बच्चन को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो गए हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ऱिफ्यूजी 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से करीना कपूर खान ने भी डेब्यू किया था. पिछले काफी दिनों से अभिषेक बच्चन अपने 20 सालों की जर्नी शेयर कर रहे थे. आज अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी और अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक स्पेशल पोस्ट किया है.

Advertisement

अभिषेक ने शेयर किया पोस्ट

अभिषेक ने लिखा- '#RoadTo20 आज से 20 साल पहले जेपी जत्ता की फिल्म रिफ्यूजी रिलीज हुई. करीना कपूर खान को इस वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया गया. आपकी पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है. रिफ्यूजी भी मेरे लिए एक अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा. एक न्यूकमर को लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता. जेपी साहब बहुत अच्छे टीचर थे. वो केयर करने वाले और अच्छा गाइडेंस देने वाले थे. पूरी कास्ट एंड क्रू काफी सपोर्टिव, धैर्यवान और हिम्मत देने वाली थी. सभी के लिए मेरा प्यार और सम्मान.'

'ये एक आशीर्वाद और फायदा है कि हम पिछले 20 सालों के काम को देख पा रहे हैं. कोई भी एक्टर आपको बताएगा, फिल्म बनाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. 20 साल सर्वाइव करना अकल्पनीय लगता है. सबसे अच्छा हिस्सा मुझे लगता है जैसे मैं अभी शुरू कर रहा हूं. मेरे पास साबित करने के लिए बहुत कुछ है. बहुत कुछ करने के लिए और मैं इंतजार नहीं कर सकता... हालांकि, ये मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था!'

Advertisement

आमिर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार का टेस्ट नेगेटिव, मां के लिए मांगी दुआ

लक्ष्मी बॉम्ब: साड़ी पहनने के बारे में बोले अक्षय, महिलाओं को सलाम करता हूं

आगे अभिषेक ने लिखा- 'फैमिली मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत, मेरा साइलेंट सपोर्ट रही हैं. मुझे क्या चाहिए ये पता लगाने के लिए उन्होंने मुझे उन्होंने मुझे बिना किसी दबाव के स्वतंत्रता दी. उन्होंने मुझे बताया कि जब उन्हें मेरी परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई. और जब मेरी परफॉर्मेंस उन्हें अच्छी लगी तो उन्होंने मुझे प्यार किया. मैं उनकी वजह से हूं और मुझे उम्मीद है, किसी दिन वो पीछे मुड़कर देखेंगे और मुझ पर गर्व महसूस करेंगे. खैर, अब ये एंड की तरह लग रहा है... ये इसके आस- पास कहीं नहीं है. जैसा मैंने कहा, मैं अभी शुरू कर रहा हूं. और ''मुझे सोने से पहले बहुत दूर जाना है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement