फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से तैमूर के बॉलीवुड डेब्यू पर करीना कपूर का खुलासा

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से तैमूर के बॉलीवुड में डेब्यू ना करने पर करीना कपूर ने दी यह मजेदार वजह. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
करीना कपूर और तैमूर अली खान करीना कपूर और तैमूर अली खान

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

इन दिनों करीना कपूर अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग में बिजी हैं. इस सिलसिले में अक्सर उनके लाडले तैमूर को सेट पर देखा जाता है. जिसके बाद ऐसी खबरें आने लगी कि तैमूर मम्मी की फिल्म वीरे की वेडिंग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अब करीना ने कहा कि फिल्म में तैमूर नहीं हैं. लेकिन इसके लिए करीना ने जो वजह दी है वो बड़ी दिलचस्प है.

Advertisement

करीना ने अपने लिटिल प्रिंस को लेकर उड़ रही खबरों को विराम दिया. उन्होंने फिल्म वीरे दी वेडिंग के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, तैमूर फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन उसकी मम्मी जरूर फिल्म में हैं. मेरे ख्याल से यह काफी है.

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना- रणबीर कपूर है तो रणवीर सिंह भी है

करीना ने तैमूर के फिल्म में ना होने की वजह मजाकिया अंदाज में बताते हुए कहा, हमारी प्रोड्यूसर रिया तैमूर और मेरा खर्चा नहीं उठा सकती. हम दोनों को फिल्म में साथ लेने से फिल्म का बजट ऊपर-नीचे हो जाएगा. इसलिए मेरा फिल्म करना ही काफी है. फिल्म में अपने लुक पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं फिल्म का अपना लुक दिखाना चाहती हूं, लेकिन प्रोड्यूसर हमें इसकी इजाजत नहीं दे रही हैं. वैसे हम शूटिंग को बहुत एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement

इस फिल्म को सोनम कपूर की बहन रिया प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं. इसमें करीना के अलावा सोनम कपूर और स्वरा भास्कर नजर आएंगी. प्रेगनेंसी के बाद करीना कपूर की यह पहली फिल्म होगी. उनके फैंस पोस्ट प्रेगनेंसी करीना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.

PHOTOS: अपने बेस्ट फ्रेंड से कुछ इस अंदाज में मिले तैमूर अली खान

फिल्म का पहला शेड्यूल दिल्ली में शूट होगा. इसे एकता कपूर को-प्रोड्यूस कर रही हैं. सोनम कपूर और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement