बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फेमिना मिस इंडिया 2018 के इवेंट में जोरदार परफॉर्मेंस दी. प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने पहली स्टेज परफार्मेंस दी है, उनकी फिटनेस और डांस मूव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. करीना ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म वीरे दी वेडिंग के तारीफां गाने पर डांस किया. करीना सुपरहिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के डिगी-डिगी डांस नंबर पर थिरकती नजर आईं.
करीना हाल ही में फैमिली के साथ हॉलीडे पर लंदन गईं थी. मिस इंडिया 2018 के इवेंट में परफॉर्मेंस देने के लिए करीना इंडिया वापस आईं थी. दो दिन के ब्रेक में करीना ने 8 घंटे की प्रैक्टिस के बाद स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्म किया. करीना के डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं.
मिस इंडिया: जब मानुषी-जैकलीन ने लगाए 'देसी गर्ल' पर ठुमके, Video
बता दें तमिलनाडु की अनुकृति वास को 'फेमिना मिस इंडिया 2018' चुना गया है. उन्होंने ये खिताब अन्य 29 कंटेस्टेंट को हराकर जीता है. अनुकृति कॉलेज में पढ़ाई कर रहीं हैं. अनुकृति ने उस सवाल का सबसे स्मार्ट जवाब दिया, जिसने उन्हें देश की सबसे खूबसूरत युवती बना दिया.
ऋचा मिश्रा