कसौटी: मिस्टर बजाज की स्वैग वाली एंट्री, दिखा करण पटेल का फुलऑन टशन

अब करण पटेल ये रोल निभा रहे हैं. शुरुआती रिएक्शन से तो ऐसा लगता है कि करण का जादू चल गया है. मिस्टर बजाज के रोल में फैंस ने उन्हें हाथों हाथ स्वीकार कर लिया है. करण पटेल इससे पहले भी एकता कपूर के कई शोज का हिस्सा रहे हैं.

Advertisement
करण पटेल करण पटेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में करण पटेल की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. करण सिंह ग्रोवर को कसौटी में अब करण पटेल ने रिप्लेस किया है. ये है मोहब्बतें स्टार को मिस्टर बजाज के रोल में देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे. अब जाकर उनका ये इंतजार खत्म हुआ है.

कसौटी में करण की धमाकेदार एंट्री

एकता ने शो के टेलीकास्ट होने से पहले करण पटेल की स्वैग वाली एंट्री की एक झलक शेयर की थी. वीडियो में मिस्टर बजाज का फुलऑन एटिट्यूड लिए करण पटेल पूरी तरह से छा गए. रेड ब्लेजर, व्हाइट हाईनेक, ब्लैक पैंट, ब्लैक ग्लासेज के साथ साल्ट एंड पेपर लुक में करण पटेल जबरदस्त लगे. इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा- मिस्टर बजाज के साथ हमेशा से ही सब सही होता है. स्वैग लेवल.. पहले की तरह, एटिट्यूड लेवल... पहले की तरह, सॉरी नाम- रिषभ, वो भी पहले की तरह.

Advertisement

सोशल मीडिया पर करण पटेल की जमकर तारीफ हो रही है. करण पटेल से पहले रोनित रॉय और करण सिंह ग्रोवर ने मिस्टर बजाज का रोल प्ले किया था. ये आइकॉनिक रोल निभाने वाले करण पटेल तीसरे एक्टर हैं. इससे पहले करण ग्रोवर का काम भी काफी पसंद किया गया था, करण सिंह ग्रोवर की मौजूदगी ने शो की टीआरपी में उछाल लाने में भी मदद की थी. करण को इस रोल के लिए तगड़ी फीस मिलने की भी खबरें थीं.

अमिताभ ने पढ़ाया जीवन का पाठ, बताया किस तरह के लोगों से दूर रहना जरूरी

सुशांत सुसाइड केस: एक्टर के परिवार की चुप्पी से दुखी शेखर सुमन, कहा- अब मैं पीछे हट रहा हूं

अब करण पटेल ये रोल निभा रहे हैं. शुरुआती रिएक्शन से तो ऐसा लगता है कि करण का जादू चल गया है. मिस्टर बजाज के रोल में फैंस ने उन्हें हाथों हाथ स्वीकार कर लिया है. करण पटेल इससे पहले भी एकता कपूर के कई शोज का हिस्सा रहे हैं. ये है मोहब्बतें में करण पटेल का रमन भल्ला का किरदार काफी पॉपुलर रहा था. इसमें उनकी दिव्यांका त्रिपाठी संग केमिस्ट्री काफी पसंद की गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement