अमिताभ ने पढ़ाया जीवन का पाठ, बताया किस तरह के लोगों से दूर रहना जरूरी

अमिताभ बच्चन उन लोगों का भी शुक्रिया अदा कर चुके हैं जो लगातार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोलकाता में बिग बी के फैन्स उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी सेहत का अपडेट देते रहते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन फैंस के साथ अपने विचार भी साझा कर रहे हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में बिग बी ने जिंदगी से जुड़ा पाठ पढ़ाया है.

अमिताभ ने दिया जिंदगी का ज्ञान

अमिताभ ने लोगों को बताया कि उन्हें किस तरह से लोगों से दूर रहना चाहिए. एक्टर ने पोस्ट में लिखा- ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।। मतलब- सभी से ईर्ष्या करने वाले, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराये आसरे जीने वाले ये छः प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं. अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए.

Advertisement

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना ने कराया कोरोना टेस्ट, 2 दिन से है तबीयत खराब

इससे पहले बिग बी ने सोशल मीडिया पर डॉक्टरों और नर्सों का आभार जताया था. उन्हें ईश्वर रुपी देवता बताते हुए अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा था-

श्वेत वर्ण आभूषण

सेवा भाव समर्पण

ईश्वर रूपी देवता ये

पीड़ितों के संबल ये

स्वयं को मिटा दिया

गले हमें लगा लिया

पूजा दर्शन के स्थान ये

परचम इंसानियत के

~ अब

अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में दहशत फैलाने वाली 'कोमोलिका' को रियल लाइफ में इस चीज से डर

अमिताभ बच्चन के लिए महामृत्युंजय यज्ञ

अमिताभ बच्चन उन लोगों का भी शुक्रिया अदा कर चुके हैं जो लगातार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कोलकाता में बिग बी के फैन्स उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं. ये यज्ञ तब तक चलेगा जब तक कि अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार का हर एक कोरोना संक्रमित सदस्य ठीक नहीं हो जाता. बता दें, बच्चन फैमिली में अमिताभ के अलावा अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरा देश सभी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement