रिसेप्शन में करण जौहर ने 'विरूष्का' से की ये रिक्वेस्ट, क्या होगी पूरी?

करण जौहर ने विरूष्का को अपने अपकमिंग टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में गेस्ट बनने का न्योता दिया है. वह जानते हैं कि विरूष्का की जोड़ी उनके शो को जबरदस्त टीआरपी दिला सकती है.

Advertisement
विराट-अनुष्का और करण जौहर विराट-अनुष्का और करण जौहर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

शादी के बाद से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट और बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी बन गई है. इस कपल का क्रेज लोगों में भी जबरदस्त है. इस बात को करण जौहर अच्छी तरह समझते हैं. इसलिए तो उन्होंने मुंबई रिसेप्शन में अनुष्का-विकाट से एक स्पेशल रिक्वेस्ट की है.

सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर ने इस पावर कपल से अपने अपकमिंग टीवी शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में गेस्ट बनने का न्योता दिया है. इस रियलिटी शो को वह रोहित शेट्टी के साथ जज करेंगे. करण जौहर जानते हैं कि विरूष्का की जोड़ी उनके शो को जबरदस्त टीआरपी दिला सकती है.

Advertisement

कोहली की दावत में पहुंचा ये खास विदेशी फैन, किया सबको हैरान

रिपोर्ट्स के अनुसार, करण जौहर के प्रस्ताव पर अनुष्का नेे कहा कि वो शो में आने की पूरी कोशिश करेंगी. यह एपिसोड जनवरी के दूसरे हफ्ते में शूट होगा. इस दौरान अनुष्का तो देश में होंगी लेकिन विराट साउथ अफ्रीका टीम के साथ मैच में बिजी होंगे. इसलिए उनके शो में आने को लेकर सस्पेंस है.

बता दें, यह कपल मुंबई रिसेप्शन के बाद साउथ अफ्रीका के लिए निकल गया है. वे वहीं पर नए साल का जश्न मनाएंगे. अनुष्का, विराट के साथ न्यू ईयर मनाकर जनवरी के पहले हफ्ते में भारत लौट आएंगी. जनवरी में वो शाहरुख खान की फिल्म और वरुण धवन के साथ 'सुई धागा' पर काम करेंगी.

रिसेप्शन पार्टी में विराट-अनुष्का का ऐसा है लुक, देखें हर अंदाज

Advertisement

करण जौहर और रोहित शेट्टी के शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार' में पहली गेस्ट प्रियंका चोपड़ा होंगी. जो न्यूकमर्स के साथ अपनी जर्नी शेयर करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement