छात्रों से रूबरू होने हावर्ड जाएंगे करन जौहर

करण जौहर हारवर्ड जाएंगे. करण हारवर्ड में छात्रों और प्रतिनिधियों को संबोंधित करेंगे.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

नरेंद्र सैनी / दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

अपनी फिल्मों की वजह से विदेशों में रहने वाले भारतीयों में लोकप्रिय डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर अमेरिका के बोस्टन में हारवर्ड बिजनेस स्कूल में छात्रों को संबोधित करेंगे.

यह संबोधन वे इंडिया कॉन्फ्रेंस 2016 के दौरान करेंगे जो फरवरी के पहले हफ्ते में संस्थान में आयोजित होगा. करन जौहर से जुड़े करीबी लोग बताते हैं, 'हालांकि करन अपनी आनी वाली फिल्मों में काफी व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने कॉन्फ्रेंस के लिए समय निकाल लिया है. वे हावर्ड में छात्रों और प्रतिनिधियों को संबोंधित करने के तुरंत बाद भारत लौट आएंगे.'

Advertisement

वैसे भी करन के दर्शकों में भारी संख्या में एनआरआई है. करन कहते हैं, 'हावर्ड में प्रमुख वक्ता बनना वाकई सम्मान की बात है. मैं 6 फरवरी को छात्रों को संबोधित करूंगा. अपने विचारों को वैश्विक मंच पर साझा करना वाकई सम्मान की बात है. छात्रों और फैकल्टी से बातचीत में कई नई चीजों के बारे में पता चलेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement