करण ने सोशल मीडिया पर शाहरुख को याद दिलाई 18 साल पुरानी बात

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं. करण ने शाहरुख को 18 साल पुरानी के बात याद दिलाई है जो इनके लिए बहुत खास है...

Advertisement
शाहरुख खान और करण जौहर शाहरुख खान और करण जौहर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

बॉलीवुड में करण जौहर को उनकी दोस्ती के लिए भी जाना जाता है. अक्सर उन्हें अपने दोस्तों के लिए पार्टी करते या फिर महंगे गिफ्ट देते देखा जा सकता है. इनदिनों करण सोशल मीडिया काफी एक्ट‍िव हो गए हैं. उन्होंने अपने बहुत ही खास फ्रेंड शाहरुख खान के लिए एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है.

हाल ही में करण ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें आदित्य चोपड़ा हैं और करण की गोद में एक बच्चा नजर आ रहा है. 18 साल पुरानी इस तस्वीर में करण की गोद में कोई और नहीं बल्कि शाहरुख का बड़ा बेटा आर्यन है. करण ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने बेस्ट फ्रेंड आदी और भगवान की बच्चा आर्यन! समय कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता!!! 18 साल पहले की फोटो.

Advertisement

करण जौहर ने अपने घर रखी नेहा धूपिया की बर्थडे पार्टी, पहुंचे ये CELEBS

बता दें कि कुछ दिनों पहले करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर आर्यन फिल्मों में आना चाहते हैं तो वह करण की फिल्म से डेब्यू करे. आर्यन बचपन से ही अपने पापा शाहरुख से ज्यादा करण की कंपनी को एन्जॉय करते हैं.

करण के बच्चों यश और रूही के लिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने नर्सरी डिजाइन की है. करण इस साल फरवरी में सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. उन्होंने हाल ही में अपने अपने दो बच्चों की तस्वीरें शेयर किया की हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement