सिमी ग्रेवाल का करण जौहर पर निशाना, कहा- मेरा काम छीनना चाहते हैं

सिमी ग्रेवाल ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि किस तरह करण जौहर उनके शो को कॉपी करने के बाद अब उनके दूसरे काम पर नजर रखे हैं. दोनों हाल ही में एक अवॉर्ड शो में मिले थे.

Advertisement
Simi Garewal with Karan Johar Simi Garewal with Karan Johar

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के पॉपुलर सेलेब्रिटी टॉक शो रेंदेवू विद सिमी ग्रेवाल से प्रेरित बताया जाता है. दर्शक सिमी के शो को छोड़कर अब करण के शो की चर्चा करने लगे हैं. जबकि एक समय में सिमी के शो पर आना स्टारडम की पहचान माना जाता था. अपने शो को करण जौहर द्वारा टेकओवर किया जाना सिमी को कैसे पसंद आ सकता है. उनका ये दर्द एक हालिया ट्वीट में छलक पड़ा.

Advertisement

सिमी ने ट्वीट किया है कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न को होस्ट करने के बाद करण जौहर ने फेस्टिवल के डायरेक्टर से कहा कि अगली बार वे इस फेस्टिवल को होस्ट करना चाहेंगे. ये एक दूसरा टेकओवर है.

करण जौहर इस शो में अवॉर्ड लेने पहुंचे थे और सिमी इसे होस्ट कर रही थीं. अपने ट्वीट में सिमी का इशारा इस ओर था कि करण जौहर पहले ही उनके टॉक शो को टेकओवर कर चुके हैं, अब वे उनके होस्ट‍िंग के काम पर भी नजर जमाए हुए हैं. सिमी के ट्वीट पर उनके फैन्स ने भी रिट्वीट कर उनका समर्थन किया है.

एक फॉलोअर ने लिखा है, ये एक तरह की माफिया टेकओवरिंग है. एक अन्य फॉलोअर ने लिखा है, आप आप हैं और हमेशा रहेंगी. रेंदेवू विद सिमी ग्रेवाल की सीरीज अभी भी नायाब है. एक फॉलोअर ने यह भी लिखा है कि बैडमैन हमेशा बहुत पब्ल‍िसिटी का भूखा होता है.

Advertisement

सिमी ने शो में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा अनिल अंबानी, इमरान खान, शोएब अख्तर जैसी शख्स‍ियतें भी शामिल हो चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement