कुछ दिन पहले करण जौहर ने एक खत लिख कर सरोगेसी से हुए अपने जुड़वा बच्चों की खबर शेयर की थी. अब करण ने एक और ओपेन लेटर लिखा है.
इस लेटर में करण ने लोगों का अपने बच्चों को दिए प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है, इसके अलावा उन्होंने उन डॉक्टर्स को भी थैंक्स कहा है जिन्होंने रूही और यश के जन्म और देखभाल में मदद की.
जुड़वां बच्चों के सिंगल डैड बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही
करण ने अपने लेटर में लिखा कि मेरे बच्चे 2 महीने प्रीमैच्योर पैदा हुए थे और उनके कम वजन को लेकर वह काफी परेशान थे. करण ने लिखा कि इस हालत में उनका दिल बैठ गया था. मैं बहुत ज्यादा डर गया था. मैं बस उन्हें थामना चाहता था और उनकी देखभाल करना चाहता था, लेकिन उन्हें एनआईसीयू (नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में रखे जाने की जरूरत थी. वह कितने छोटे थे यह देख कर बहुत दुख हो रहा था. शुक्र है कि मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम था. रूही और यश सबसे योग्य और शांत हाथों में थे.
करण ने ट्विटर पर शेयर किया.
करण ने लिखा कि हर साल हजारों प्रीमैच्योर बच्चों का जन्म होता है, लेकिन बच्चों का अनुकूलन काफी तेज होता है, वे किसी अन्य की ही तरह ज्यादा तेजी से ठीक होते हैं.
दीपिका शर्मा