लंदन के मैडम तुसाद में अब तक कई बॉलीवुड के कई हीरो-हिरोईन का वैक्स स्टैच्यू लग चुका है. लेकिन पहली बार यहां किसी बॉलीवुड प्रोड्यूसर का वैक्स स्टैच्यू लगने जा रहा है. ये प्रोड्यूसर कोई और नहीं करण जौहर है.
बता दें कि करण जौहर उन फिल्ममेकर्स में से है जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. करण जौहर फिल्म मेकर, एंकर, एक्टर जैसे कई रोल निभा चुके हैं. करण ने अपने फिल्म सफर की शुरुआत बतौर निर्देशक फिल्म कुछ कुछ होता है से की थी और इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे.
करण का वैक्स स्टैच्यू बनाने के लिए 12 अप्रैल को मैडम तुसाद म्यूजियम के क्रिएटिव डायरेक्टर की करण जौहर के साथ मुलाकात हुई थी. करण जौहर ने इस सम्मान मिलने पर ट्वीट करके टीम लंदन को शुक्रिया कहा है. करण जौहर को कई बॉलीवुड सेलेब ने इस सम्मान के लिए बधाई दी है, इसमें सबसे पहला नाम अभिषेक बच्चन का है.
करण जौहर ने विद्या बालन से पूछे बेडरूम सीक्रेट्स, मिला ऐसा जवाब
करण जौहर इन दिनों अपने रेडियो शो की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. उनके शो में विद्या बालन ने पसर्नल लाइफ से जुड़े कई सीक्रेट खोले. करण ने अपनी नई फिल्म कलंक की घोषणा भी कर दी है. इस फिल्म में लंबे अरसे बाद माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी वापसी करेगी.
ऋचा मिश्रा