9 द‍िन पहले करण-आल‍िया ने खोला था राज, कब होगी दीप‍िका की शादी

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण की शादी का इंतजार लंबे वक्त से फैंस कर रहे थे. आख‍िरकार ये इंतजार खत्म हो गया है. लेकिन 9 द‍िन पहले करण जौहर के शो पर आल‍िया भट्ट ने इस बात का इशारा कर द‍िया था कि दीपिका की शादी जल्द होने जा रही है.

Advertisement
आल‍िया-दीप‍िका आल‍िया-दीप‍िका

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण की शादी का इंतजार लंबे वक्त से फैंस कर रहे थे. आख‍िरकार ये इंतजार खत्म हो गया है. दोनों स्टार्स 14 नवंबर और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. लेकिन 9 द‍िन पहले करण जौहर के शो पर आल‍िया भट्ट ने इस बात का इशारा कर द‍िया था कि दीपिका की शादी जल्द होने जा रही है.

Advertisement

आल‍िया ने किया था दीपि‍का की शादी का खुलासा!

दरअसल, 12 अक्टूबर को करण जौहर ने कॉफी व‍िद करण के सीजन 6 का प्रोमो जारी किया. इस बार शो की शुरुआत में पहले गेस्ट हैं आल‍िया और दीप‍िका. प्रोमो में करण आल‍िया और दीप‍िका से एक सवाल करते हैं कि तुम दोनों में पहले शादी कौन करेगा. इस सवाल को सुनते ही आल‍िया और दीपिका एक-दूसरे की तरफ इशारा करती हैं. लेकिन तभी आल‍िया और करण दोनों ही दीपिका को देखकर कहते हैं, ये झूठ बोल रही हैं. इस प्रोमो के र‍िलीज होने के 9 द‍िन बाद 21 अक्टूबर को दीप‍िका और रणवीर ने यह खुलासा कर द‍िया है कि वो शादी करने जा रहे हैं.

बता दें दोनों स्टार्स ने एक खास कार्ड सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए शादी की खुशखबरी सुनाई है. ये कार्ड वायरल हो गया है क्योंकि इस कार्ड के संदेश को ह‍िंदी में ल‍िखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement