क्या कपिल ने खुद कैंसल की अपने शो की शूटिंग? रिपोर्ट में इस वजह का जिक्र

कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के सस्पेंड होने की खबरों के बाद अब ये बात सामने आ रही है कि खुद कपिल ने शूट कैंसल करवाया. जिसकी वजह से तय समय पर प्रसारण नहीं हो सका.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के सस्पेंड होने की खबरों के बाद अब ये बात सामने आ रही है कि खुद कपिल ने शूट कैंसल करवाया. जिसकी वजह से तय समय पर प्रसारण नहीं हो सका. दरअसल, कपिल शो के फॉर्मेट से खुश नहीं थे. पिछले हफ्ते फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा की जगह कपिल के पुराने शो का प्रसारण किया गया था. कपिल का ये शो शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाना तय है.

Advertisement

पिछले हफ्ते शो कैंसल होने के पीछे कपिल के खराब और अनप्रोफेशनल रवैये को जिम्मेदार ठहराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्हीं वजहों से एपिसोड्स की शूटिंग नहीं हुई. 

3 एपिसोड के बाद बंद होने की कगार पर पहुंचा कपिल का नया शो, 1 महीने के लिए सस्पेंड

बॉलीवुड हंगामा ने कपिल के नजदीकी सूत्र के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा है कि खुद कपिल शूटिंग में शामिल नहीं हो रहे हैं. वो शो के फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट से संतुष्ट नहीं हैं.

इसी रिपोर्ट में सूत्र ने कपिल के हवाले से यह भी बताया कि जो लोग मेरा (कपिल) करियर तबाह करना चाहते हैं, वो जो झूठ बोलना चाहते हैं, बोल सकते हैं. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. अगर उन्हें इसी से संतोष मिलता है तो उन्हें ऐसा करने दें. मुझे पता है मैं क्या कर रहा हूं. मेरा चैनल सोनी एंटरटेनमेंट मेरे साथ है. सोनी के मिस्टर एनपी सिंह और मिस्टर दानिश असलम बहुत सपोर्टिंग लोग हैं. वो मुझ पर विश्वास करते हैं.

Advertisement

कपिल प्रकरण: जूता मारने वाला भूल गया, खाने वाले को अब तक याद है

क्या नए तरीके से आएगा शो?

सूत्र के मुताबिक, शो अब नए तरीके से दर्शकों के बीच आएगा. कपिल अपने नए शो में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और कपिल शर्मा शो जैसा फील लाना चाहते हैं. हालांकि अभी तक कपिल की टीम या सोनी की ओर से शो के सस्पेंशन या इससे जुड़ी किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. आज हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में एक महीने तक कपिल के शो की सस्पेंशन की बात कही गई. 

बता दें कि कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स और एक जर्नलिस्ट को गालियां देने की वजह से कपिल इस वक्त लोगों की आलोचना के केंद्र में हैं. इस बीच कपिल की पुरानी टीम से जुड़े लोगों के आरोप-प्रत्यारोप भी सामने आए हैं. कई रिपोर्ट्स में उनके नए शो के बंद हो जाने की खबरें आ रही हैं. हालांकि प्रीमियर शो की वजह से पहले हफ्ते के अंदर ही फैमिली टाइम, BARC की रेटिंग में टॉप लिस्ट में शामिल हुआ. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement