जल्द की मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने नए शो ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' से छोटे पर्दे पर वापसी करेंगे. शो में उनके साथी पार्टनर सुनील ग्रोवर की मौजूदगी को लेकर प्रशंसकों के बीच सस्पेंस बना हुआ था. इस पर सुनील ग्रोवर ने ट्विटर के जरिए खुलासा कर दिया है.
सुनील ने बताया कि वो शो में काम करने को लेकर इच्छुक थे. उन्होंने काफी समय तक ऑफर का इंतजार किया पर शो मेकर्स की तरफ से उनके पास किसी की भी कोई कॉल नहीं आई. इसके बाद उन्होंने दूसरे शो में काम करने की हामी भर दी. कथित विवाद के बाद पहली बार सुनील ने कपिल शर्मा का नाम लेकर इस तरह का बयान दिया है. यहां तक कि फिरंगी रिलीज के दौरान कई सेलेब ने कपिल को शुभकामनाएं दी थी पर सुनील ने कोई ट्वीट नहीं किया था. उनसे कई इंटरव्यू में इस बारे में सवाल किए गए लेकिन कपिल के बारे में सीधे तौर पर जवाब देने से सुनील बचते आए थे.
नए कॉमेडी शो के साथ जल्द लौटेंगे सुनील ग्रोवर, क्या कपिल-सुनील साथ आएंगे?
सुनील के कई सारे प्रशंसक उनके फ्यूचर प्लान और कपिल के वापसी को लेकर सवाल करते आए हैं. आखिरकार उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि मेरे पास इस शो के लिए कोई कॉल नहीं आई. मेरा फोन नंबर भी वही है. काफी समय इंतजार करने करे बाद मैनें दूसरे शो का ऑफर कबूल कर लिया है. सुनील के ट्वीट से ये साफ हो गया है कि वो फिलहाल कपिल के साथ काम नहीं कर रहे हैं.
सुनील ग्रोवर की 'बिल्ला शराबी' के अंदाज में वापसी, देखें VIDEO
कुछ समय पहले निर्माता प्रीती सिमोन ने सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तब से दोनों के साथ काम करने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. इस सवाल पर प्रीती ने कहा कि अभी फिलहाल वो कुछ नहीं बता सकतीं. ऐसा हो भी सकता है. जो सच है वो कुछ दिनों में लोगों के सामने आ जाएगा.
हंसा कोरंगा