कपिल शर्मा ने 'चंदू चायवाला' को कहा भूखा, वजह भी बताई

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. उन्होंने द कपिल शर्मा शो की पूरी गैंग के साथ होली एन्जॉय की. सभी ने खूब मस्ती की.

Advertisement
चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. उन्होंने द कपिल शर्मा शो की पूरी गैंग के साथ होली एन्जॉय की. सभी ने खूब मस्ती की. अब कपिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फ्रेंड की होली के दिन एक फोटो शेयर की. फोटो को पोस्ट करते हुए कपिल अपने दोस्तों को भूखा बताया.

दरअसल, कपिल शर्मा ने मस्ती करते हुए कपिल शर्मा शो में चंदू चायवाला का किरदार निभा रहे चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर की फोटो शेयर की थी. वो दोनों बैठकर कुछ खा रहे थे. फोटो शेयर करते हुए कपिल ने मजाकिया तरीके से लिखा, "2 भूखे, चंदन प्रभाकर और राजीव ठाकुर. जो खाना खत्म करने के बाद भी प्लेट नहीं छोड़ रहे."

Advertisement

बता दें कि राजीव और चंदन कपिल के साथ काफी लंबे समय से हैं. कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन में चंदन शुरू में तो मिसिंग नजर आए थे, लेकिन अब वो शो में नजर आ रहे हैं. ऐसी खबरें आई थी कि दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई है इसी कारण से चंदन शो में नजर नहीं आ रहे थे. फैंस ने इसको लेकर सवाल भी खड़े किए थे.  

फैन का जवाब देते हुए चंदन प्रभाकर ने कहा था, 'आपके प्यार के लिए शुक्रिया. मैं किसी भी एपिसोड को जानबूझकर मिस नहीं कर रहा हूं, पर शायद मेरा किरदार अब खास प्रभाव नहीं डाल पा रहा है. इसलिए वे मुझे एपिसोड्स में नहीं ले रहे हैं. आपको मेरी तरह से ढेरों प्यार और शुभकामनाएं.' अब फाइनली चंदन शो में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement