कंगना रनौत इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग के लिए गई हैं. फिटनेस फ्रीक कंगना दूसरे देश में भी जिम जाना नहीं भूल रही हैं. कंगना को लंदन में नई जिम पार्टनर भी मिल गई हैं. वो सोफी चौधरी के साथ आजकल जिम में पसीना बहा रही हैं.
सोफी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो और कंगना पिलाटे एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इसके पहले सोफी ने कंगना के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी.
कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पहले थोड़ा वजन बढ़ाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. फिर उन्होंने अपनी बॉडी टाइप को स्वीकार कर लिया.
कंगना बोलीं- मुझे पागल बुलाते थे लोग, इस फिल्म से दूर होगी गलतफहमी
फिल्मों की बात करें तो कंगना 'मणिकर्णिका' और 'मेंटल है क्या' की शूटिंग कर रही हैं. 'मेंटल है क्या' में उनके ओपोजिट राजकुमार राव हैं.
फिर साथ दिखेगी कंगना और राजकुमार की जोड़ी, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज
फिल्म के बारे में राजकुमार ने आईएनएस से कहा- 'फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है और यह अलग तरह की कॉमेडी है. कंगना पावरहाउस परफॉर्मर हैं और हम क्वीन के बाद एकता कपूर के साथ वापस आ रहे हैं. आगे बहुत मजा आने वाला है.'
स्वाति पांडे