कंगना रनौत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपने भांजे पृथ्वीराज को किस करती नजर आ रही हैं. तस्वीर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ट्विटर पर पोस्ट की है.
फोटो में पृथ्वी मुस्कराते हुए काफी क्यूट नजर आ रहे हैं और कंगना उनके गालों पर किस कर रही हैं. तस्वीर में पृथ्वी ने पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहन रखी है जो उन पर बहुत जच रही है.
पृथ्वी का जन्म पिछले साल 19 नवंबर को हुआ था. रंगोली ने कुछ समय पहले पृथ्वी के 3 महीने पूरे होने पर एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था पृथ्वी टर्न्स 3 मन्थ.
हाल ही में कंगना ने अपनी आनेवाली फिल्म 'मणिकर्णिका' के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म झांसी की रानी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनके अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करेंगी.
कंगना ने बताया- मुझे पागल बुलाते थे लोग, इस फिल्म से दूर होगी गलतफहमी
बता दें कि इसके अलावा कंगना ने फिल्म 'मेंटल है क्या' की भी शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव काम करेंगे. यह दूसरा मौका होगा जब ये दोनों कलाकार साथ काम करेंगे. इसके पहले दोनों फिल्म 'क्वीन' में साथ अभिनय करते नजर आ चुके हैं.
हंसा कोरंगा