आज कंगना रनोट ने बॉलीवुड में पूरे किए दस साल

इन दिनों कंगना को लेकर जहां अलग-अलग सितारे अपना-अपना दुखड़ा सुना रहे हैं, और उसकी हकीकत क्या है, ये तो वही जानते हैं.

Advertisement

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

इन दिनों कंगना को लेकर जहां अलग-अलग सितारे अपना-अपना दुखड़ा सुना रहे हैं, और उसकी हकीकत क्या है, ये तो वही जानते हैं. लेकिन इस सबके बीच अपने दम और एक्टिंग के बलबूते बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली कंगना रनोट ने आज इंडस्ट्री में दस साल पूरे कर लिए हैं. 28 अप्रैल 2006 को ही उनकी पहली फिल्म 'गैंगस्टर' रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने उनको स्थापित करने का काम किया था. 

इस मौके पर कंगना रनोट का कहना है, 'फर्श से लेकर अर्श तक पहुंचने के अपने इस सफर पर मुझे गर्व है. अगर आप अपने हुनर को पहचान लेते हैं और कमियों से दोस्ती कर लेते हैं तो मिसफिट या अंडरडॉग होने का भी अपना ही मजा होता है.'

कंगना ने समय-समय पर इस बात को अपनी एक्टिंग और अलग ढंग की फिल्मों के चयन के जरिए सिद्ध किया है कि उन्हें दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने की अदा आती है.  जिसकी मिसाल 'क्वीन' से लेकर 'तनु वेड्स मनु' तक शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement