कंगना रनोट और रितिक रोशन के बीच चल रहा टकराव इन दिनों सुर्खियों में है और दोनों तरफ से अलग-अलग बयान आ रहे हैं. रितिक किसी तरह के अफेयर की बात से इनकार करते हैं जबकि कंगना रनोट का पक्ष दूसरा ही है. लेकिन इस बीच एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें रितिक रोशन और कंगना रनोट एक साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में दोनों के बीच की करीबियां देखकर इस बात का इशारा मिलता है कि दोनों के बीच बेशक कुछ रहा होगा क्योंकि तस्वीर में रितिक का रिएक्शन और कंगना के एक्सप्रेशन काफी कुछ कहते नजर आते हैं. यह तस्वीर किसी पार्टी की बताई जा रही है, हालांकि इस तारीख और डिटेल्स का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जबकि रितिक रोशन की किसी भी तरह की करीबी से इनकार करते हैं. इतना तय है कि इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि कहीं कुछ तो पका था.!
नरेंद्र सैनी