अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन की बेटियों श्रुति और अक्षरा ने उन्हें राजनीति में नए सफर के लिए सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं. कमल ने बुधवार को अपनी राजनीतिक पार्टी मक्कल निधि मय्यम की घोषणा की.
कमल हासन ने बनाई अपनी पार्टी, इन बयानों पर मचा था बवाल
अभिनेत्री व गायिका श्रुति ने बुधवार रात ट्वीट किया, "मेरे प्रिय पिता को बदलाव और राजनीतिक सुधार की दिशा में पहला कदम बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं. आप अपनी पंसदीदा शख्सियत महात्मा गांधी के कथन ' तुम दुनिया में जिस बदलाव को देखनी की इच्छा रखते हो उस बदलाव के वाहक बनो' को सार्थक करें. मुझे भरोसा है कि हमने सच्चाई और न्याय के प्रति आपकी जो दृढ़ता परिवार में देखी है, उसे अब हमारे शानदार घर तमिलनाडु में हर कोई देखेगा.
कमल की छोटी बेटी अक्षरा, जिनका कुट्टी हासन नाम से ट्विटर हैंडल है, उन्होंने लिखा, "मेरे प्रिय बापूजी कमल हासन ने मक्कल निधि मय्यम की घोषणा की है, मेरे लिए यह गर्व का क्षण है. मेरे पिता ने मुझे सिखाया है कि प्रगति एक व्यक्तिगत यात्रा है और महान प्रगति लोगों की एकजुटता के साथ होती है, जो हमारे समाज के भविष्य की जिम्मेदारी लेते हैं. आपको प्यार बापूजी.
मदुरै की धरती से साउथ फिल्मों के स्टार कमल हासन ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया. हासन की पार्टी का नाम Makkal Neethi Mayyam (पीपुल जस्टिस फोरम) है. फिल्मों को अलविदा कह कर अब राजनीति में प्रवेश करने जा रहे इस सुपरस्टार ने साल 2017 में ही इस बात का ऐलान कर दिया था.
ऋचा मिश्रा