क्या रजनीकांत की 'कबाली' बनेगी साउथ की 'सुल्तान'...

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. ऐसी उम्मीद की जारी है कि यह फिल्म 'सुल्तान' की रिकॉर्ड तोड़ेगी.

Advertisement
सुल्तान वर्सेज काबाली सुल्तान वर्सेज काबाली

स्वाति गुप्ता

  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

क्या 'कबाली' दक्षिण भारत की 'सुल्तान' साबित होगी? फिल्म के प्रोड्यूसर कलैपुलि थानु का मानना है कि यह फिल्म पहले तीन दिनों में ही 200 करोड़ रुपये कमा लेगी. इतना ही नहीं, यह फिल्म दुनिया भर के 12 हजार स्क्रीन्स में रिलीज होगी.

'सुल्तान' की तुलना में यह संख्या दोगुना से भी ज्यादा है. 'कबाली' ने 'सुल्तान' के टीजर को भी पीछे छोड़ दिया है. 'कबाली' का टीजर 25 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीजर बन गया है.

Advertisement

कलैपुलि थानु का कहना है, 'मुंबई जाकर अगर आप 'सुल्तान ' का टिकट खरीदना चाहेंगे तो अपको 1500 रुपये देने पड़ेंगे. बंगलुरु में आप 'कबाली' का टिकट लेंगे तो आपको 1500 रुपये प्रति टिकट देना होगा. लेकिन मैं आपको बता दूं कि तमिलनाडु में 120, 80 और 50 रुपये के टिकट से ही 200 करोड़ की कमाई हो जाएगी. इस तरह हम 'सुल्तान' से दस गुना ज्यादा कमाएंगे.'

'कबाली' कई मायनों में एक अलग फिल्म है. यह पहली फिल्म है जो उत्तर भारत के एक हजार स्क्रीन्स में रिलीज हो रही है. इसके पहले कोई भी दक्षिण भारतीय फिल्म इस संख्या में उत्तर भारत में रिलीज नहीं हुई है. यह पहली भारतीय फिल्म है जो सारे एशियन देशों में रिलीज होगी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह सिर्फ चीन में 4500 स्क्रीन्स में रिलीज होगी.

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं है कि रजनीकांत और सलमान खान दोनों ही सुपरस्टार हैं. 'सुल्तान' फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब देखना होगा कि 'कबाली', 'सुल्तान' के कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement