चांदी के सिक्कों पर दिखेगी सुपरस्टार रजनीकांत की झलक

पा.रंजीत निर्देशित फिल्म 'कबाली' में जल्द ही नजर आने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की झलक अब चांदी के सिक्कों पर दिखाई देगी.

Advertisement
रजनीकांत रजनीकांत

स्वाति गुप्ता / IANS

  • मुंबई,
  • 15 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

केरल की कंपनी 'मुथूट फिनकोर्प' ने सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'कबाली' के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत विशेष तरह के चांदी के सिक्के जारी होंगे, जो देश में कंपनी की सभी ब्रांच में उपलब्ध हैं.

इन 999 शुद्ध चांदी के सिक्कों में रजनीकांत की छवि नजर आएगी. 'मुथूट पप्पाचान ग्रुप' में 'प्रीसियश मेटल' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केयूर शाह ने बताया, 'ये चांदी के सिक्के पांच ग्राम (350 रुपये), 10 ग्राम (700 रुपये) और 20 ग्राम (1400 रुपये) में उपलब्ध होंगे. हालांकि, इनकी बुकिग शुक्रवार से ही की जा सकती है और ये फिल्म की रिलीज पर ही मिलेंगे.' यहां देखें सिक्के की एक झलक...

Advertisement

पा.रंजीत निर्देशित फिल्म 'कबाली' में रजनीकांत को डॉन के किरदार में देखा जाएगा और यह 22 जुलाई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement