जुड़वा 2 का नया गाना रिलीज, तापसी का दिखा बिकिनी लुक

'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज हो गया. यह एक डांस नंबर है. इसमें तापसी पन्नू बिकिनी में नजर आ रही हैं.

Advertisement
वर्ण धवन, तापसी पन्नू वर्ण धवन, तापसी पन्नू

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

'जुड़वा 2' का नया गाना 'आ तो सही' शुक्रवार को रिलीज हो गया. यह एक डांस नंबर है, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू, राजा और प्रेम के बीच कंफ्यूज हो जाती हैं और गलत लड़के के साथ रोमांस करने लगती हैं.

इस गाने को सोनू सग्गु ने लिखा है और मीत ब्रोज ने कंपोज किया है. नेहा कक्कड़ ने मीत ब्रोज के साथ मिलकर गाना गाया है और रैप रोच किला ने किया है. गाने में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की फिट बॉडी नजर आ रही है. गाने में बीच का भी सीन है, जिसमें तापसी ने बिकिनी पहना है.

Advertisement

देखें गाना:

इस गाने में तापसी ने जो बिकिनी पहनी है, उसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे थे. लेकिन तापसी ने भी सबको मुंहतोड़ जवाब देकर उनका मुंह बंद कर दिया था.

बिकिनी फोटो शेयर करने पर तापसी हुईं TROLL,दिया ऐसा जवाब सबकी बोलती की बंद

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कम से कम सोशल मीडिया पर ऐसी गंदी पिक मत अपलोड करें, गंदी-गंदी मूवी बना के देश की यंग पीढ़ी को तो बर्बाद कर ही रही हैं आपलोग. इसका जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि गंदी, हां मुझे पता है कि मुझे खुद से रेत साफ कर लेनी चाहिए थी. मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूंगी.

वहीं एक यूजर ने उन्हें देश और समाज की बात समझाते हुए कहा कि हमारे देश में अभिव्यक्ति की आजादी है, तो ये बचे हुए क्यों पहने हैं. इन्हें भी उतार देती. तुम्हारा भाई कितना गर्व महसूस कर रहा होगा यह देख कर.

Advertisement

इस कमेंट का जवाब देते हुए तापसी ने ट्वीट किया कि सॉरी भाई है नहीं, वरना पक्का पूछ कर बताती. अभी के लिए बहन का जवाब चलेगा.

आपको बता दें कि 'जुड़वा 2' का ये गाना 'जुड़वा' के गाने दुनिया में आए हो तो लव कर लो की जगह बनाया गया है. पुराने गाने में भी करिश्मा और रम्भा, राजा और प्रेम के बीच कंफ्यूज हो जाती हैं.

जुड़वा 2 का ट्रेलर लॉन्च, कॉमेडी में जमे वरुण लेकिन सलमान मैजिक मिसिंग

फिल्म 29 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके पहले फिल्म का तीन गाना 'टन टना टन टन टन टारा', 'ऊंची है बिल्डिंग' और 'गणपति बप्पा मोरया' रिलीज हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement