मां श्रीदेवी के निधन से अभी तक सदमे में हैं- जाह्नवी कपूर

एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि साल 2018 उनके लिए कैसा रहा? श्रीदेवी के जाने के बाद अब कैसी है उनकी जिंदगी?

Advertisement
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. साल 2018 उनके लिए अच्छा और बुरा दोनों समय लेकर आया. इसी साल उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को खोया, वहीं उनकी पहली फिल्म भी रिलीज हुई. जाह्नवी की हमेशा उनकी मां से तुलना की जाती है. इसपर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में मीडिया से बातचीत के दौरान जाह्नवी ने कहा, ''मैंने अपनी मां का बेस्ट देखा है और मैं कभी उनकी योग्यता के साथ मैच नहीं कर पाऊंगी. मैं उनकी तरह चाहकर भी नहीं बन सकती.''

Advertisement

साल 2018 जाह्नवी कपूर के लिए कैसा रहा? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ''2018 ने मुझे अच्छा और बुरा दोनों समय दिखाया. यह अजीब है. हमारी फैमिली एकसाथ है. इसलिए ये मेरे लिए बड़ी बात है. लेकिन जो कुछ भी हुआ उससे हम अभी तक सदमे में हैं. अभी तक हम इसपर ढंग से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.''

वे कहती हैं, ''मैं शुक्रगुजार हूं जितना भी प्यार मुझे मिला है. मुझे काम करने का मौका मिला. जो कि मेरे लिए और बड़ी बात है. मुझे अपने माता-पिता को सम्मानित महसूस कराने का मौका मिला, जो कि सबसे ज्यादा अहम है.''

गौरतलब है कि धड़क में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर नजर आए थे. दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. मूवी को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था. अब फैंस को जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म तख्त का इंतजार है. इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और करीना कपूर नजर आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement