एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है और सभी इस फिल्म पर जाह्नवी की एक्टिंग को लेकर मिक्स्ड व्यूज दे रहे हैं. कई सारे लोगों को ऐसा लग रहा है कि जाह्ववी ने फिल्म में अच्छा अभिनय किया है और गुंजन सक्सेना के किरदार को भलि भांति निभाया है. जबकी कुछ लोगों क ऐसा भी मानना है कि जाह्नवी की एक्टिंग में अभी सुधार की जरूरत है. कोई चाहें जो भी कहे एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा बन कर काफी खुश महसूस कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक बीटीएस वीडियो भी शेयर किया है.
फिल्म में जाह्नवी कपूर ने एयर फोर्स पायलट गुंजन सक्सेना का रोल प्ले किया है. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी तैयारियां भी की थीं. एक्ट्रेस ने इसके लिए खास ट्रेनिंग ली थी और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए काफी मेहनत की थी. उसकी एक झलक उन्होंने अपने हालिया वीडियो के जरिए दी है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने शूटिंग के दौरान का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हवाई उड़ान भरने की तैयारी करती नजर आ रही हैं. कास्ट और क्रू के साथ वे तैयार हैं. पूरे कॉन्फिडेंस से वे इस मुश्किल टास्क को करने के लिए तैयार नजर आ रही हैं.
सड़क 2 में इस एक्टर ने निभाया विलेन का किरदार, कहा- ‘बदनाम हुए तो क्या नाम ना होगा’
सलमान की फिल्म OTT पर हुई रिलीज तो बजेगी सीटियां तालियां? बोले- नसीरुद्दीन शाह
जाह्नवी कपूर के लिए गुंजन सक्सेना की टीम बेस्ट
करीब साढ़े 3 मिनट लंबे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जाह्नवी कपूर टेकऑफ के लिए प्रिपेयर हो रही हैं. उनके चहरे पर शुरुआत में थोड़ा भय तो नजर आ रहा है मगर बाद में वे धीरेधीरे कॉन्फिडेंट फील करने लग जाती हैं. जाहिर है कि अच्छी कास्ट और क्रू कू मदद से ही ये संभव हो पाया. जाह्ववी वीडियो के अंत में अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना भी नहीं भूलीं और उन्होंने जोश और उल्लास के साथ कहा कि जिस टीम के साथ वे काम कर रही हैं वो दुनिया की बेस्ट टीम है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने जाह्नवी के पिता का रोल प्ले किया है. उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ की जा रही है.
aajtak.in