उदयपुर में जाह्नवी को आई धड़क की याद, शेयर की फोटो

हाल ही में जाह्नवी ईशा अंबानी की शादी में शरीक होने उदयपुर पहुंचीं. धड़क के शूटिंग की पुरानी यादें ताजा करते हुए उन्होंने फोटो शेयर की.

Advertisement
जाह्नवी कपूर (इंस्टाग्राम) जाह्नवी कपूर (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए फिल्म धड़क कई मायने में खास रही. ये उनके करियर की पहली फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. मूवी में जाह्नवी की एक्टिंग की भी प्रशंसा की गई.

साल 2018 की शुरुआत में ही अपनी मां को खो चुकीं जाह्नवी के लिए ये फिल्म मरहम की तरह रही. इसकी शूटिंग में बिजी होकर वे अपनी मां के निधन के गम को थोड़ा कम कर सकीं. हाल ही में वे ईशा अंबानी की शादी में शरीक होने उदयपुर पहुंची. जहां धड़क के शूटिंग की पुरानी यादें ताजा हो गईं.

Advertisement

एक्ट्रेस ने धड़क के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग उदयपुर में ही की थी. इस दौरान के पलों को उन्होंने काफी एंजॉय किया. फिल्म में उन्होंने ईशान खट्टर के साथ काम किया. शूटिंग के दौरान की फोटोज भी जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फिलहाल, वे उदयपुर में अंबानी फैमिली का ग्रैंड फंक्शन अटेंड करने गई हैं.

इस मौके पर उन्हें धड़क फिल्म की शूटिंग की याद आ गई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूट के दौरान की फोटो शेयर की जिसमें वे एक कमरे में बैठी हैं और आराम कर रही हैं. फोटो में वे ख‍िड़की से बाहर की ओर देख रही हैं और चाय की चुस्कियां ले रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं 'बैक होम.'

हाल ही में इंडिया टुडे से एक खास बातचीत के दौरान जाह्नवी ने श्रीदेवी के बारे में कहा- ये अनुभव आसान नहीं था. मेरे काम और मेरे परिवारवालों ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की. अगर मैं धड़क की शूटिंग नहीं कर रही होती तो पलों को बिताना मेरे लिए और कठिन हो जाता. मुझे खुशी है कि इस फिल्म में एक्ट करने का मुझे मौका मिला.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement