स्टार प्लस के हिट टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के 2' में इस समय जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. लेकिन इन सबके बीच एक किरदार मिसिंग है, वो है कोमोलिका. शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कुछ समय पहले ही 'कसौटी जिंदगी के 2' में हिना खान की एंट्री कराई थी. लेकिन उसके बाद से वो लगातार एक्शन से मिसिंग हैं. ऐसे में कोमोलिका का चार्म वापस लाने के लिए शो में नई एंट्री करने की तैयारी हो रही है.
हिना खान इस समय अपनी डेब्यू फिल्म 'लाइन्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस वजह से मेकर्स ने शो में फैंस को जल्द ही सरप्राइज देने का पूरा इंतजाम कर दिया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कसौटी जिंदगी के 2' में जल्द ही कोमोलिका की बहन की एंट्री होने वाली है. अब कोमोलिका की बहन प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में आग लगाने का काम करेगी. इस किरदार को एरिया डे निभाती नजर आएंगी.
बता दें 'कसौटी जिंदगी के 2' के निर्माता लंबे वक्त से ऐसी अदाकारा की तलाश कर रहे थे, जो कि अब जाकर पूरी हुई है. मेकर्स चाहते थे कि कोमोलिका की बहन का किरदार निभाने के लिए हिना खान की ही तरह एक मशहूर अदाकारा को लिया जाए, जिसके लिए उन्होंने एरिया डे को चुना है.
aajtak.in