पतंजलि नमक का उड़ाया मजाक तो ट्रोल हो गए जावेद जाफरी

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद पर एक चुटकुला ट्वीट करने के बाद अभिनेता जावेद जाफरी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्रोल कर दिया.

Advertisement
जावेद जाफरी जावेद जाफरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद पर एक चुटकुला ट्वीट करने के बाद अभिनेता जावेद जाफरी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ट्रोल कर दिया. जावेद ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से उनके दोस्त द्वारा भेजा गया एक चुटकुला पोस्ट किया, जोक में रामदेव की कंपनी द्वारा बनाए जा रहे नमक पर कटाक्ष किया गया था.

जावेद ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये मुझे मेरे एक दोस्त से मिला. पतंजलि नमक का पैकेट कहता है कि ये बना है 2500 साल पुरानी हिमालय की चट्टान से. और एक्सपायरी डेट है 2019 में. हे भगवान, बाबा बिलकुल सही समय पर खोद लाए, नहीं तो हिमालय पर ही एक्सपायर हो जाता." जावेद का यह ट्वीट सोशल मीडिया के एक धड़े को पसंद नहीं आया और लोग जाफरी का ही मजाक बनाने लगे.

Advertisement
एक यूजर ने ट्वीट किया, "नमक के दाने समय के साथ नमी को अवशोषित करते हैं. जल का अवशोषण चट्टानों में कम होता है. कभी विज्ञान का अध्ययन किया है?" एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा, "धमाल एक्टर को खाद्य पैकेजिंग के बारे में उचित जानकारी लेनी चाहिए."

यूजर ने ट्वीट में लिखा, "खाद्य पैकेजिंग तकनीक के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है, तो कृपया भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की वेबसाइट पढ़ें. इसके बाद आप 'उपयोग के लिए तारीख' को समझ पाएंगे."

इस पर जावेद के पास करारा जवाब था. उन्होंने लिखा, "कॉमेडी और व्यंग्य के ज्ञान के बिना आप ट्वीट कर रहे हैं. अगर आपके पास समय है, तो कृपया कॉमेडी वेबसाइटों को पढ़ें, तब आप समझेंगे कि 'चुटकुले' क्या होते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement