Video: ईशा अंबानी संग श्लोका मेहता ने किया घूमर डांस, वायरल

ईशा अंबानी का होने वाली भाभी श्लोका मेहता संग घूमर डांस वायरल हो गया है.

Advertisement
ईशा-श्लोका डांस ईशा-श्लोका डांस

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई पार्टी का शानदार सेल‍िब्रेशन इनद‍िनों सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है. इस पार्टी में नीता अंबानी के डांस वीड‍ियो के बाद ईशा अंबानी का होने वाली भाभी श्लोका मेहता संग घूमर डांस वायरल हो गया है. पद्मावत के सुपरह‍िट गाने घूमर पर ईशा-श्लोका का डांस वीड‍ियो ईशा अंबानी फैन पेज से शेयर किया गया है.

Advertisement

इस पार्टी के कई वीड‍ियो फोटोज चर्चा में बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्यानवेली का डांस  भी पहली बार अंबानी की पार्टी में देखने को मिला.

इस पार्टी में शाहरुख खान ने स्पेशल परफार्मेंस दी. शाहरुख के साथ अंबानी पर‍िवार समेत रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, अभ‍िषेक बच्चन ने ग्रुप डांस भी  किया. पार्टी का आयोजन एंटाल‍िया में किया गया था. श्लोका-आकाश अंबानी की शादी की डेट्स अभी सामने नहीं आई है. फिलहाल अंबानी पार्टी का जश्न साल की सबसे बेहतरीन पार्टी में से एक माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement