क्या निक से शादी करने जा रही हैं प्रियंका? 5 सबूतों को नहीं कर सकते खारिज

सलमान की "भारत" छोड़ने को लेकर चर्चा है कि प्रियंका ने इसी साल जुलाई में अपने 36वें बर्थडे पर लंदन में निक संग सगाई कर ली है.

Advertisement
निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस इन दिनों बॉलीवुड और हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री गॉसिप गलियारों की सुर्खियों में है. उनकी हर मुलाकात पर दुनिया की नजरें लगी हुई हैं. अब दोनों की शादी और सगाई को लेकर खबरें पुष्ट होती नजर आ रही हैं. 

सलमान की "भारत" छोड़ने को लेकर चर्चा है कि प्रियंका ने इसी साल जुलाई में अपने 36वें बर्थडे पर लंदन में निक संग सगाई कर ली है. अक्टूबर में शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालांकि दोनों तरफ से सगाई-शादी को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन उनके रिश्ते को लेकर लगातार आ रही अपडेट्स अफवाहों को सही साबित करती है. हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 5 सबूत जो निक संग प्रियंका की शादी की बात कन्फर्म करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

लंदन में प्रियंका-निक ने गुपचुप की सगाई! अब है शादी की चर्चा

#1. एक साथ छुट्टियां मनाना  

रिपोर्ट्स के मुताबिक निक और प्रियंका ने एक-दूसरे को मई में डेट करना शुरू किया था. इसके बाद से दोनों अक्सर ही साथ में दिखने लगे. हालांकि अभी तक उन्होंने पब्लिकली अपने रिश्ते पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन उनकी फोटोज और नजदीकियां सब कुछ बयां कर देती हैं. रिलेशन की चर्चाओं के बाद दोनों को होलिडे पर साथ देखा गया है.

#2. फैमिली से मुलाकात, बढ़ती नजदीकियां

निक-प्रियंका को फैमिली से रिश्ते को लेकर ग्रीन सिग्नल मिल गया है. पिछले दिनों प्रियंका, निक को अपनी मां मधु चोपड़ा से मिलवाने भारत लाई थीं. मुंबई आकर निक एक्ट्रेस की मां और भाई-बहनों से भी मिले थे. कुछ दिन पहले मधु चोपड़ा के बयान से भी ऐसा लगा कि उन्हें निक पसंद हैं. अपने बयान में मधु ने कहा था, "अगर मीडिया दोनों की शादी के लिए सीरियस है तो वे भी हो जाएंगी." दूसरी तरफ निक के घरवाले भी प्रियंका चोपड़ा को काफी पसंद करते हैं. निक के भारत आने से पहले प्रियंका निक के घर जाकर लोगों से मिली थीं.

Advertisement

क्या प्रियंका चोपड़ा ने बर्थडे पर ही कर ली थी निक जोनस से सगाई?

#3. अंबानी के बेटे की सगाई में एक साथ पहुंचना

जिस दौरान निक जोनस भारत आए थे, तब वे प्रियंका चोपड़ा के साथ बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई पार्टी में पहुंचे थे. सगाई पार्टी में दोनों एक-दूजे का हाथ थामे दिखे थे. आकाश अंबानी की पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स, राजनेता पहुंचे थे. ऐसे मौके पर एक्ट्रेस का निक को सभी से इंट्रोड्यूस कराना उनके रिश्ते को अगले पड़ाव की ओर ले जाने की गंभीरता के रूप में भी देखा जा सकता है.

#4. दोनों के हाथों में एक जैसी रिंग

निक जोनस और प्रियंका को एक जैसी रिंग पहने हुए भी देखें गए. हालांकि ये एंगेजमेंट रिंग नहीं थी, लेकिन दोनों की उंगलियों में एक जैसी रिंग उनके रिश्ते की बॉन्डिंग को दर्शाता है.

सलमान की फिल्म 'भारत' से प्रियंका आउट, क्या कटरीना करेंगी यह रोल?

#5. सलमान की भारत में काम ना करना

प्रियंका चोपड़ा 2 साल बाद बॉलीवुड में अली अब्बास जफ़र के निर्देशन में बन रही सलमान खान की फिल्म "भारत" से वापसी कर रही थीं. लेकिन अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है. ''भारत'' छोड़ने की वजह प्रियंका का निक से शादी करना है. इस बात का हिंट खुद अली अब्बास जफर के ट्वीट से मिलता है. उन्होंने लिखा- ''हां, प्रियंका चोपड़ा अब 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं. उनके ऐसा करने की वजह काफी स्पेशल है. प्रियंका ने हमें अपना फैसला बहुत कम समय में बताया है और हम उनके लिए काफी खुश हैं. 'टीम भारत' प्रियंका को बहुत सारा प्यार और उनके लिए खुशियों की दुआ करते हैं.'' 

Advertisement

सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो हो सकता है कि इस साल प्रियंका चोपड़ा भी निक जोनस के साथ शादी कर लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement