बॉलीवुड एक्टर इरफान खान साल 2019 से ही स्वस्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. कुछ समय पहले ही उनकी मां का निधन हुआ था. कोरोना वायरस के चलते वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए थे. कल अचानक ही खबर मिली की एक्टर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ICU में रखा गया है. मगर एक्टर जिंदगी की जंग हार गए और 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
इरफान खान साल 2019 में न्यूरोऐंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज कराने के लिए लंदन चले गए थे. वे लंदन से अपना इलाज करा कर वापस आ गए थे और रिकवर हो रहे थे. मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. उनकी सेहत फिर से बिगड़ी. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हालत काफी गंभीर थी. इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें Colon Infection हुआ था.
कुछ दिन पहले ही इरफान की मां का निधन हुआ था और अचानक ऐसे इरफान का गुजर जाना वाकई में दुखद है. एक्टर ने कई सारे इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि इरफान खान अपने पिता के ज्यादा करीब नहीं थे. मगर मां के साथ उनकी बॉन्डिंग शानदार थी. इरफान खान जमीन से जुड़े हुए इंसान थे. कभी भी इरफान ने अपने स्टारडम पर गुमान नहीं किया. हमेशा वे विनम्र और शांत रहा करते थे. एक दफा इरफान खान से उनकी मां ने पूछा था कि क्या अब वे नाचने-गाने का काम ही करेंगे. बता रहे हैं कैसा था इसपर एक्टर का रिएक्शन.
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
इरफान खान ने टीवी शो इसी का नाम जिंदगी में रवीना टंडन से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में फिल्म देखने को भी उतना अच्छा नहीं माना जाता था. वे भी कम फिल्में ही देखा करते थे. रवीना टंडन ने पूछा था कि आप इतने अच्छे एक्टर हैं मगर आप फिल्मों में डांस और गानों में कम ही नजर आते हैं. इसकी क्या वजह है.
अपने दम पर स्टार बने इरफान खान, जानिए क्या कहते हैं बायोग्राफी राइटर
ऐसा था इरफान का रिएक्शन
इरफान खान ने अपनी मां का ये किस्सा साझा करते हुए कहा था कि- जब मैं एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाला था तो मेरी मां ने मुझसे पूछा था कि अब क्या तू सिर्फ नाचने और गाने का काम ही करेगा क्या. इसपर इरफान ने कहा था कि प्लीज आप मुझपर भरोसा रखें. मैं आपको कभी भी शर्मिंदा नहीं होने दूंगा. मैं नाचने-गाने के अलावा कुछ ऐसे काम करूंगा जो आपको अच्छा लगेगा.
वाकई में इरफान खान के करियर की तरफ रुख करें तो आप पाएंगे कि उन्होंने ना सिर्फ अपनी मां का सिर गर्व से ऊंचा किया बल्कि विश्वभर में अपने अभिनय के दम पर देशा नाम रोशन किया. इरफान की अभिनय की पिटारी से अभी बहुत कुछ निकलना बाकी था मगर शायद ये जमाना बस इतना ही डिजर्व करता था. वही जमाना जिसने इरफान खान को जरा देर से पहचाना. दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग तक छाने के लिए इरफान को पान सिंह तोमर तक का सफर तय करना पड़ा. इसके बाद उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई. उसके बाद लंचबॉक्स, हैदर, पीकू, हिंदी मीडियम, कारवां, इंग्लिश मीडियम और.... इरफन खान के शानदार अभिनय की यादें, जो हमेशा प्रशंसकों के साथ रहेंगी.
aajtak.in