इन दिनों बेरोजगार हैं इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश? इंस्टा पर छलका दर्द

रातोंरात इंटरनेट स्टार बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के पास इन दिनों काम नहीं हैं. जानें क्या है सच्चाई..

Advertisement
प्रिया प्रकाश वारियर प्रिया प्रकाश वारियर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

अपने एक विंक वीडियो से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर के पास इन दिनों काम नहीं है. वे बेरोजगार हैं जिसका खुलासा खुद उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर किया है.

प्रिया प्रकाश ने अपने को-स्टार रोशन अब्दुल्ला के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ''जब आप बेरोजगार घूम रहे होते हैं और कोई एक शख्स आपके साथ तस्वीर क्लिक कराने के लिए तैयार हो.''

Advertisement

प्रिया प्रकाश के विंक वीडियो से ज्यादा वायरल हो रहे हैं उनके ये VIDEOS

अगर प्रिया प्रकाश के कैप्शन को गंभीरता से लिया जाए तो ये जानना बेहद दुखद है कि सोशल मीडिया का स्टार रही प्रिया प्रकाश के पास आज काम नहीं है. जिस दौरान वे पॉपुलैरिटी के चरम पर थीं तब उन्हें कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स ऑफर किए जाने की भी चर्चा हुई थी.

सुर्खियों में आने के बाद उन्हें कई एड्स और इवेंट्स में बतौर गेस्ट शामिल होने का मौका मिला. वे आईपीएल के विज्ञापन में भी नजर आई थीं. प्रिया ने कई फोटोशूट्स भी कराए. उनके आंख मारने के स्टाइल को कई बड़े सेलेब्स तक ने कॉपी किया था.

Google सर्च में टॉप पर पहुंची वायरल एक्ट्रेस, सनी लियोनी और दीपिका को दी मात

कैसे बनीं वायरल गर्ल?

Advertisement

प्रिया के वीडियोज के वायरल होने का सिलसिला वेलेंटाइन डे से शुरू हुआ था. उस दौरान उनकी मलयालम फिल्म के गाने का एक क्लिप वायरल हुआ था. ये क्लिप मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ से लिया गया था. इस गाने से वो रातोंरात पॉपुलर हो गई थीं. उन्होंने गूगल सर्च में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस सनी लियोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पछाड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement