बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह रापजूत द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आने के बाद से बॉलीवुड गलियारों में निराशा का माहौल है. सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सुशांत और उनके परिवार के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. इसी बीच इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी ने भी सुशांत की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सुशांत ने लिखा, "चर्चित भारतीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनकर हमें बहुत दुख हुआ हैं. सुशांत एक आस्तिक और साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स एजुकेशन के सपोर्टर थे. वह ISU को सोशल मीडिया पर फॉलो किया करते थे."
इन 3 डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहते थे सुशांत, अधूरी रह गई इच्छा
सुशांत के सुसाइड से शॉक्ड बिग बी, पूछा- इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?
"उन्होंने 2019 की गर्मियों में ISU के सेंट्रल कैंपस का इनविटेशन भी स्वीकार किया था लेकिन बाकी की प्राथमिकताओं के चलते वह स्ट्रासबर्ग का सफर नहीं कर सके. हमारी संवेदनाएं सुशांत सिंह राजपूत उनके परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं. उनकी यादें भारत और दुनिया भर में मौजूद उनके फैन्स के दिलों में रहेंगी."
इंजीनियरिंग पढ़े थे सुशांत
मालूम हो कि सुशांत एक दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ एक एजुकेटेड पर्सन थे. डीसीई एंट्रेंस एग्जाम में फिजिक्स में उनकी सातवीं रैंक थी और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सुशांत ने तकरीबन 11 इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम क्लीयर किए थे जिनमें इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स भी शामिल था.
aajtak.in