फिल्म 'इन्फर्नो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में टॉम हैंक्स के साथ ही भारत के ग्लोबल एक्टर इरफान खान भी नजर आ रहे हैं. इरफान फिल्म में हैरी के किरदार में हैं जो एक कंसोशियम का हेड है. फिल्म इस बार भी रॉबर्ट लैंगडन एक नए अभियान पर निकलेगा और चिन्हों ने से जुड़ी एक नई गुत्थी सुलझाएगा.
फिल्म डैन ब्राउन के उपन्यास पर आधारित है. इससे पहले द विंची कोड और एंजेल्स ऐंड डीमन्स भी रिलीज हो चुकी हैं. और दोनों को दुनिया भर में काफी सराहा गया था.
फिल्म में टॉम हैंक्स के अलावा फेलिसिटी जोन्स भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है और यह 14 अक्तूबर को भारत में रिलीज होगी. देखें ट्रेलर...
नरेंद्र सैनी