ई-कॉमर्स कंपनियों से परेश रावल की अपील, चीनी सामान के बारे दें जानकारी

परेश रावल ने एक ट्वीट कर सभी ई-कॉमर्स कंपनियों से अपील की है कि वो खुद इस बात की जानकारी दें कि उनके द्वारा बेचा जा रहा सामान चीनी है या नहीं. परेश रावल ने हैशटैग #boycottchineseproducts का भी इस्तेमाल किया है.

Advertisement
परेश रावल परेश रावल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

हिंदुस्तान और चीन के बीच इस समय तनाव चल रहा है. देश में चीन के खिलाफ भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई मंच से ये मांग उठ रही है कि अब देश में चीनी सामान का बहिष्कार होना चाहिए. सोशल मीडिया पर भी #boycottchineseproducts ट्रेंड कर रहा है. अब एक्टर परेश रावल ने भी कुछ ऐसी ही मांग उठा दी है.

Advertisement

परेश रावल की ई-कॉमर्स कंपनियों से अपील

परेश रावल ने एक ट्वीट कर सभी इ कॉमर्स कंपनियों से अपील की है कि वो खुद इस बात की जानकारी दें कि उनके द्वारा बेचा जा रहा सामान चीनी है या नहीं. वो ट्वीट करते हैं- मैं सभी ऑनलाइन मर्चेंट्स से अपील करता हूं कि अगर आप चीनी सामान बेच रहे हैं तो प्लीज एक डिस्कलेमर भी लगाएं. बतौर एक ग्राहक मैं जानना चाहूंगा कि आपका प्रोडक्ट कहां बना है. परेश रावल ने हैशटैग #boycottchineseproducts का भी इस्तेमाल किया है.

बॉलीवुड भी बोला- #boycottchineseproducts

इस समय बॉलीवुड के और भी कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने चीनी सामान को ना लेने की अपील की है. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर चीन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. एक्टर अरशद वारसी ने भी ट्वीट कर कहा था कि वो चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'जो भी चीज चाइनीज है मैं धीरे-धीरे उसका इस्तेमाल बंद करने जा रहा हूं. चूंकि हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो चाइनीज हैं, तो इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. पर मैं जानता हूं कि एक दिन मैं चाइनीज फ्री हो जाऊंगा. आपको भी ये ट्राइ करना चाहिए. ' वहीं मिलिंद सोमन ने भी टिक टॉक ना इस्तेमाल करने का फैसला लिया था.

Advertisement

इजरायल के बाद इंडोनेशिया ने किया सुशांत को याद, फैन्स ने दिया ट्रिब्यूट

सुशांत के निधन पर समीर सोनी का खुलासा- 'मैं भी आत्महत्या कर सकता था'

कुछ समय पहले इंजीनियर और शिक्षाविद सोनम वांगचुक ने भी ट्वीट किया था कि भारतीयों को मेड इन चाइना प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना चाहिए. उनकी अपील पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना समर्थन जाहिर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement