इजरायल के बाद इंडोनेशिया ने किया सुशांत को याद, फैन्स ने दिया ट्रिब्यूट

अब इजरायल के बाद इंडोनेशिया ने भी सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता के मोनस पार्क का है. यहां फैन्स ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाई है.

Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हर कोई इस कमाल के अभिनेता को याद कर रहा है. हर कोई इस नौजवान एक्टर की तारीफ कर रहा है. सुशांत की पॉपुलैरिटी भी सिर्फ देश की सीमाओं तक सीमित नहीं रह गई है. एक्टर के निधन के बाद पूरी दुनिया शोक मना रही है. हर कोई इस एक्टर को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. अब इजरायल के बाद इंडोनेशिया ने भी सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया है.

Advertisement

इंडोनेशिया ने किया सुशांत को याद

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इंडोनेशिया के जकार्ता के मोनस पार्क का है. यहां फैन्स ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाई है. उस स्क्रीन पर सुशांत की फिल्म एम एस धोनी का फेमस गाना कौन तुझे यूं प्यार करेगा... चलाया जा रहा है. इस वीडियो को देख फैन्स भी काफी इमोशनल हो गए हैं.

इजरायल ने दिया था ट्रिब्यूट

वैसे इजरायल ने भी कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत को अपना सच्चा दोस्त बताया था. इजरायल की तरफ से विदेश मंत्रालय के जनरल और डिप्टी डायरेक्टर Gilad Cohen ने एक्टर की याद में एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. वो ट्वीट कर लिखते हैं- मैं सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं. वो इजरायल के सच्चे दोस्त थे. आपकी बहुत याद आएगी. जब वो इजरायल आए थे, तब कुछ ऐसा हुआ था.

Advertisement

सुशांत की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने से पहले परिवार ने की प्रार्थना, PHOTOS

कोरोना: शाहरुख की 'मैं हूं ना' को मिला फनी ट्विस्ट, देखकर नहीं रुकेगी हंसी

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. एक्टर लंबे समय से डिप्रेशन से लड़ रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. अभी तक वजह साफ नहीं है कि आखिर किस कारण से सुशांत डिप्रेशन में चल रहे थे, लेकिन पुलिस की तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement