MTV Europe Music Award में दीपिका पादुकोण ने किया अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट

बॉलीवुड की मस्तानी आजकल विदेशों में छाई हुई हैं. दीपिका ने MTV Europe Music Award में अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंची. वहां उन्होंने अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरिमेंट किया.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

दीपिका पादुकोण सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी फेमस हो रही हैं. हॉलीवुड में 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ वो डेब्यू कर ही रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने 2016 एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड में शिरकत की और वहां अवॉर्ड भी प्रेजेंट किए.

रेड कार्पेट पर दीपिका का स्टाइल थोड़ा रिस्की जरूर लगा. उन्होंने डिजाइनर मोनिषा जयसिंह का आउटफिट पहना था. ऑलिव ग्रीन हाई स्लिट स्कर्ट और ब्लैक ब्रालेट में दीपिका सेक्सी नजर आईंं. उनके ईयररिंग्स और बेल्ट उन्हें एक अलग ही लुक दे रहे थे.

Advertisement

कुछ लोगों को दीपिका का ये लुक पसंद नहीं आया और वो इसे कंफर्टेबल नहीं मान रहे हैं लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि ये एक म्यूजिक अवॉर्ड शो था और इसमें दीपिका का अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना बिल्कुल जायज है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement