दीपिका पादुकोण सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी फेमस हो रही हैं. हॉलीवुड में 'xXx: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के साथ वो डेब्यू कर ही रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने 2016 एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवॉर्ड में शिरकत की और वहां अवॉर्ड भी प्रेजेंट किए.
रेड कार्पेट पर दीपिका का स्टाइल थोड़ा रिस्की जरूर लगा. उन्होंने डिजाइनर मोनिषा जयसिंह का आउटफिट पहना था. ऑलिव ग्रीन हाई स्लिट स्कर्ट और ब्लैक ब्रालेट में दीपिका सेक्सी नजर आईंं. उनके ईयररिंग्स और बेल्ट उन्हें एक अलग ही लुक दे रहे थे.
कुछ लोगों को दीपिका का ये लुक पसंद नहीं आया और वो इसे कंफर्टेबल नहीं मान रहे हैं लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि ये एक म्यूजिक अवॉर्ड शो था और इसमें दीपिका का अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना बिल्कुल जायज है.
स्वाति पांडे