इलियाना की इस आदत पर अजय को आता है गुस्सा

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज ने साथ में फिल्म बादशाहो और रेड में काम किया है. रेड 16 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म के प्रमोशन में दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रमोशन के दौरान अजय ने इलियाना की एक आदत के बारे में बताया जिस पर उन्हें गुस्सा आता है.

Advertisement
अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज ने साथ में फिल्म 'बादशाहो' और 'रेड' में काम किया है. 'रेड' 16 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म के प्रमोशन में दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रमोशन के दौरान अजय ने इलियाना की एक आदत के बारे में बताया जिस पर उन्हें गुस्सा आता है.

अजय ने बताया- 'इलियाना को सफाई की OCD है. शॉट के दौरान भी अगर वो कुछ गंदा देखती हैं तो उसे साफ करने लगती हैं.'

Advertisement

सोडे की बॉटल खुलेगी तो शोर करेगी ही: RAID के 7 दमदार डायलॉग

अजय ने हाल ही में बताया था कि काजोल उनकी आलोचना नहीं करती, लेकिन उनकी बेटी न्यासा बहुत ईमानदार क्रिटिक हैं. उन्होंने कहा था- 'न्यासा मुंह पर बोल देती है कि उसे ये पसंद नहीं आया. यहां तक कि मेरा 7 साल का बेटा युग भी मेरी वैसी फिल्में देखने लगा है जो बच्चों के लिए ठीक नहीं है. आजकल बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जा रहे हैं.'

शो में आने के लिए कपिल ने अजय का किया शुक्रिया, ये मिला रिप्लाई

'रेड' में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अजय ने बताया था- 'मेरा कैरेक्टर हीरो जैसा है, लेकिन रीयल कैरेक्टर होने की वजह से थोड़ी परेशानी हुई थी. कोई पंच लाइन बोलते समय भी उसे रीयल कैरेक्टर की तरह बोलना पड़ता था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement