रविवार को बैंकॉक में हुए IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी में सबसे खास पल वो रहा जब बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने 20 साल बाद मंच पर अपनी जादुई परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता. उन्होंने हिट सॉन्ग 'सलाम-ए-इश्क मेरी जां जरा कबूल कर लो' और 'थारे रहियो ओ बांके यार', 'प्यार किया तो डरना क्या' पर परफॉर्म किया.
रेखा को स्टेज पर परफॉर्म करते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था. उनके करिश्माई डांस ने सभी का दिल जीता. सितारों से सजा थियेटर तालियों की आवाज से गूंजने लगा. ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं रेखा की इस खास परफॉर्मेंस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
IIFA अवॉर्ड 2018: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, इरफान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
रेखा ने लाइट पिंक कलर का अनारकली सूट पहना था. सिर से पैर तक रेखा सजी हुई थीं. वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आज भी सेलेब्स और फैंस के बीच रेखा को लेकर कमाल का क्रेज देखने को मिलता है.
IIFA: अर्जुन संग श्रद्धा की एंट्री, गाउन में ऐसी दिखीं एक्ट्रेसेज
कहना गलत नहीं होगा कि IIFA 2018 की सबसे खास रौनक रेखा ही रहीं. उनके शानदार डांस ने सेलेब्स और फैंस के दिलों में पुराने दौर की यादों को ताजा कर डाला.
हंसा कोरंगा