लॉकडाउन में सभी स्टार्स घर के अंदर ही अपनी फिटनेस के लिए वर्कआउट, जिम करने लगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी इन दिनों अपने आप को फिट रखने के लिए जमकर पसीना बहाया. अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि 40 दिनों की मेहनत के बाद उन्हें ये रिजल्ट मिला है.
हुमा लिखती है- 'पहले से मजबूत, सेहतमंद, तेज और पतली...एक लड़की को इससे ज्यादा और क्या चाहिए. मैंने अपने पिछले 40 दिन ऐसे ही बिताए हैं, चेहरा लाल और दौड़ते हुए दिल की धड़कन के साथ.' इसी के साथ हुमा ने अपने कोच को भी धन्यवाद देते हुए लिखा- 'इस लॉकडाउन में ट्रेनिंग करते रहने और हेल्दी खाने के लिए सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू @sohrabk82 बाकी कोच भी कमाल के थे. एक खूबसूरत कम्युनिटी बनाने और मेरे हर सवाल का जवाब देने के लिए थैंक्यू...मेरे हर वर्कआउट पोस्ट में ये पोज है'.
इससे पहले भी हुमा ने एक वर्कआउट फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'मेरे सबसे बड़ा डर हारना, खोना, कोशिश नहीं करना या जीतना नहीं है बल्कि मेरा सबसे बड़ा डर है साधारण ही मर जाना है....तो मेरे दोस्तों...उस दरवाजे पर तब तक धक्का देते रहो जब तक कि वो खुल नहीं जाता या वो टूट नहीं जाता'.
अमिताभ ने शेयर की पिता की कविता, कहा- उनके लिए जो हमारी सुरक्षा करते हैं
पत्नी समेत एक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, सलमान के प्रोजेक्ट में आ चुके हैं नजर
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी को पिछली बार वेब सीरीज लीला में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में रिलीज नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतू में भी स्पेशल अपीयरेंस दिया था. आने वाले प्रोजेक्ट्स में फिलहाल अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में हुमा का नाम भी सामने आया है. कुछ दिनों पहले टीम ने फिल्म के क्रू मेंबर्स की एक फोटो साझा की थी जिसमें हुमा भी शामिल थीं. बताया गया था कि इसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है.
aajtak.in