मुंबई के नानावटी अस्पताल में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी हेल्थ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन फैंस के साथ कई विचारों को भी साझा करते रहे हैं. वे पिछले कुछ समय से अपने फैंस का आभार प्रकट कर रहे हैं और इस मुश्किल वक्त में उनका साथ निभाने के लिए अपने फैंस को शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
इसके अलावा वे डॉक्टर्स को भी उनके इलाज के लिए धन्यवाद दे चुके हैं. हाल ही में उन्होेने सोशल मीडिया पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई कविता को शेयर किया है. फैंस के बीच ये कविता काफी वायरल हो रही है. उन्होंने इस कविता के आखिर में लिखा, ये उन लोगों के लिए जो हमारी सुरक्षा करते हैं. ये कविता कुछ इस प्रकार थी-
मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़
कभी नहीं जो तज सकते हैंअपना न्यायोचित अधिकार,
कभी नहीं जो सह सकते हैं
शीश नवाकर अत्याचार,
एक अकेले हों या उनके
साथ खड़ी हो भारी भीड़;
मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़.
इससे पहले बिग बी ने सोशल मीडिया पर डॉक्टरों और नर्सों का आभार जताया था और उन्हें ईश्वर रुपी देवता बताया था. अमिताभ बच्चन उन लोगों का भी शुक्रिया अदा कर चुके हैं जो लगातार उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं. बता दें कि कोलकाता में बिग बी के फैन्स उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय यज्ञ कर रहे हैं. ये यज्ञ तब तक चलेगा जब तक कि अमिताभ बच्चन समेत उनके परिवार का हर एक कोरोना संक्रमित सदस्य ठीक नहीं हो जाता. बता दें, बच्चन फैमिली में अमिताभ के अलावा अभिषेक, आराध्या और ऐश्वर्या राय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वही अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन कोरोना निगेटिव हैं.
aajtak.in