सर्जरी के बाद राकेश रोशन की पहली फोटो, सेलिब्रेट किया बेटे का बर्थडे

जन्मदिन के मौके पर Hrithik Roshan ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है. इसमें उनके पिता राकेश रोशन भी नजर आ रहे हैं. सर्जरी के बाद ये राकेश रोशन की पहली तस्वीर है.

Advertisement
परिवार संग ऋतिक रोशन परिवार संग ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

ऋतिक रोशन ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की. इसमें उनके पिता और फिल्म निर्देशक राकेश रोशन भी नजर आ रहे हैं. सर्जरी के बाद ये राकेश रोशन की पहली तस्वीर है. हाल ही में ऋतिक ने इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता को गले का कैंसर है. इसी के बाद से प्रशंसक उनकी सलामती की दुआ करने लग गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर सलामती की दुआ मांगी.

Advertisement

ऋतिक ने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर की जिसमें घर के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''अब वे बेहतर हो रहे हैं. ये प्यार की ताकत होती है. उनके साथ रहने और उनकी सलामती की प्रार्थना करने के लिए सभी को मेरा शुक्रिया. आज का दिन काफी अच्छा था.'' बता दें कि ऋतिक 45 साल के हो चुके हैं.

इसके पहले ऋतिक ने ट्विटर पर पिता संग फोटो डाली थी जिसमें दोनों जिम में नजर आ रहे थे. ऋतिक ने कैप्शन के जरिए बताया था कि- ''पिता से सुबह साथ में एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. जानता था कि सर्जरी के दिन भी वह जिम मिस नहीं करेंगे. शायद इसीलिए वह दुनिया के सबसे सशक्त पिता हैं. कुछ ही हफ्ते पहले पता चला कि उन्हें गले का कैंसर है, लेकिन वह पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं. एक परिवार के तौर पर हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा एक नेतृत्वकर्ता मिला है.''

Advertisement

राकेश रोशन एक एक्टर टर्न फिल्म निर्देशक हैं. उन्होंने 1970 में घर घर की कहानी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने आंखों आंखों में, बुनियाद, खेल खेल में आनंद आश्रम और देवता जैसी फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने किंग अंकल, खेल, कोयला, कोई मिल गया और क्रिश सीरीज का निर्देशन किया. ऋतिक की बात करें तो उनकी फिल्म सुपर 30, 24 जनवरी को रिलीज हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement