The Accidental Prime Minister Box Office Collection Prediction day 1: 11 जनवरी को मनमोहन सिंह के राजनीतिक कार्यकाल पर लिखी संजय बारू की किताब दि एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर रिलीज हुई है. फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार एक्टर अनुपम खेर ने निभाया है. अक्षय खन्ना फिल्म बतौर सूत्रधार संजय बारू की भूमिका में हैं. फिल्म को लेकर लंबे समय से विवाद जारी है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई अच्छी होनी की पूरी उम्मीद है. फिल्म को विजय रत्नाकर गुट्टे ने डायरेक्ट किया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन तीन से चार करोड़ की कमाई कर सकती है. 2019 चुनाव के मद्देनजर दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को राजनीतिकि गलियारों में बड़े दांव के तौर पर देखा जा रहा है. मूवी पर मनमोहन सिंह का महिमामंडन करने और गांधी परिवार की छवि धूमिल करने का आरोप है. कई लोगों ने मूवी को प्रोपगेंडा करार दिया है.
फिल्म को देखने की 2 खास वजहें
फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा खड़ा कर दिया है. वैसे संजय बारु की ये विवादित किताब जब मार्केट में आई थी, तब भी विवादों में रही थी. अनुपम खेर की उम्दा अदाकारी और दूसरी फिल्म का सब्जेक्ट और उसमें शामिल तत्कालीन राजनीति के बड़े विवाद.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बीजेपी और दूसरी विरोधी पार्टियों ने अक्सर सवाल उठाए हैं. उन्हें मौन पीएम, UPA सरकार की कठपुतली जैसे नामों से संबोधित किया गया. मनमोहन सिंह की चुप्पी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. मूवी के ट्रेलर में भी मनमोहन सिंह को लाचार पीएम दिखाया गया है. मनमोहन सिंह के कार्यकाल की इस सच्चाई को जानने के लिए लोगों में मूवी को लेकर क्रेज है.
कौन किस रोल में
फिल्म में अनुपम खेर के अलावा, अर्जुन माथुर, बिपिन शर्मा, सुजैन बर्नट-सोनिया गांधी, अक्षय खन्ना- संजय बारू, अहाना कुमरा- प्रियंका गांधी, अर्जुन माथुर- राहुल गांधी, विमल वर्मा- लालू प्रसाद यादव, अवतेर सैनी- लाल कृष्ण आडवाणी, अनिल रस्तोगी- शिवराज पाटिल के रोल में नजर आएंगे.
फिल्म को लेकर क्या है कंट्रोवर्सी
महाराष्ट्र के कई कांग्रेस नेताओं ने The accidental prime minister का विरोध किया है. मूवी पर गांधी परिवार की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया है. नेताओं ने फिल्म रिलीज से पहले उन्हें दिखाए जाने की भी मांग की थी. साथ ही विवादित हिस्सों को हटाने को कहा था. लेकिन अनुपम खेर ने इससे साफ इंकार किया.
aajtak.in